Saturday, October 11, 2025
Homeमनोरंजनसैफ केसः आरोपी को सिम कार्ड मुहैया कराने वाली महिला तक पहुंची...

सैफ केसः आरोपी को सिम कार्ड मुहैया कराने वाली महिला तक पहुंची मुंबई पुलिस, की पूछताछ

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। पुलिस ने बताया कि अभिनेता पर हमला करने वाले आरोपी को सिम कार्ड मुहैया कराने वाली महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। महिला का नाम खुकुमोई शेख है।

अभी महिला की भूमिका पर कोई संदेह नहींः पुलिस

मुंबई पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल में महिला से पूछताछ करने के लिए गई थी। पुलिस ने खुकुमोई शेख का बयान दर्ज किया। हालांकि, अभी तक जांच में महिला की भूमिका पर कोई संदेह नहीं पाया गया है। पुलिस का कहना है कि अगर महिला ने आरोपी को सिम कार्ड देने में मदद की है, तो जांच इस दिशा में आगे बढ़ सकती है।

मुंबई पुलिस ने स्पष्ट किया कि खुकुमोई शेख को अभी तक केवल पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उसे न तो हिरासत में लिया गया है और न ही गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। आरोपी तक पहुंचने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

आरोपी के 19 फिंगरप्रिंट की रिपोर्ट निगेटिव आई थी

बता दें कि इससे पहले पुलिस को घटनास्थल से मिले 19 फिंगरप्रिंट की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। आरोपी शहजाद के नमूने उस रिपोर्ट से मैच नहीं हुए थे।

सीआईडी (अपराध जांच विभाग) ने सैफ अली खान के घर से मिले फिंगरप्रिंट के सैंपल और मामले में गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट को मैच कर मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। सीआईडी ने मुंबई पुलिस को फिंगरप्रिंट सैंपल की निगेटिव रिपोर्ट दी, यानी कि घटनास्थल से कलेक्ट किए गए नमूनों में से 19 नमूने आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते हैं। आरोपी शरीफुल की सभी दस उंगलियों के निशान राज्य की सीआईडी के फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजे गए थे।

सीआईडी ने सिस्टम-जनरेटेड रिपोर्ट के माध्यम से इस बात की पुष्टि की थी और बताया था कि घटनास्थल से कलेक्ट किए गए 19 फिंगरप्रिंट जो उन्हें भेजे गए थे, वे आरोपी के फिंगरप्रिंट से मैच नहीं हुए। इसके बाद इस रिपोर्ट को पुणे सीआईडी सुपरिटेंडेंट को भेजा गया था।

(यह खबर समाचार एजेंसी आईएएनएस फीड द्वारा प्रकाशित है।)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा