Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजनसैफ अली खान की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने, नाना पटोले बोले- पकड़ा...

सैफ अली खान की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने, नाना पटोले बोले- पकड़ा गया आरोपी CCTV वाले शख्स से अलग

मुंबई: मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं। आरोप लग रहे हैं कि पुलिस ने जिस शख्स को सैफ अली खान के केस में पकड़ा है, वह सीसीटीवी में नजर आ रहे शख्स से अलग है। वहीं, पकड़े गए आरोपी के पिता का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है। इन सबके बीच सैफ की मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसमें पांच चोटों का खुलासा किया गया है। अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार सैफ के एक दोस्त ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था।

नाना पटोले ने उठाया सवाल, मुंबई पुलिस से मांगा जवाब

सैफ मामले में पकड़े गए आरोपी को लेकर हाल ही में एक अखबार ने सवाल उठाया था कि जो व्यक्ति पकड़ा गया है और जो व्यक्ति अभिनेता के अपार्टमेंट में सीसीटीवी फुटेज में दिखा था, दोनों अलग-अलग हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इस पर मुंबई पुलिस से स्पष्टीकरण की मांग की है।

नाना पटोले ने कहा, ‘हाल ही में एक अखबार ने दावा किया कि सैफ अली खान के पर हमले के मामले में जिस व्यक्ति की फोटो (अपार्टमेंट की) सीढ़ियों पर दिखाई गई और जिस व्यक्ति को पकड़ा गया, दोनों में फर्क है। इसकी जांच भी की गई, उसी आधार यह रिपोर्ट दी गई। हमने भी दोनों अपराधियों की फोटो को गौर से देखा तो पाया कि दोनों में अंतर है।’

उन्होंने कहा, ‘मुंबई पुलिस को तुरंत इस बात पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। यह स्पष्टीकरण मुंबई पुलिस को इसलिए देना चाहिए कि मुंबई के एक सबसे प्रसिद्ध इलाके में देश के सबसे मशहूर अभिनेता भी सुरक्षित नहीं हैं तो कौन सुरक्षित होगा। बॉलीवुड मुंबई और भारत की शान है। अगर इस तरह के हमले होते रहे तो बॉलीवुड को मुंबई छोड़ते ज्यादा समय नहीं लगेगा। इसका नुकसान मुंबई को होगा।’

नाना पटोले ने आगे कहा, ‘महाराष्ट्र में गांव का सरपंच भी सुरक्षित नहीं है, आम पब्लिक भी सुरक्षित नहीं है। यही बात सामने आ रही है। बीड में क्या हुआ हम सबने देखा। उसके बाद मुंबई में सैफ अली खान के साथ क्या हुआ। मुंबई में ऐसी घटना दोबारा न हो इसलिए सही आरोपी को पकड़कर कार्रवाई करनी चाहिए। किसी भी इंसान को नहीं पकड़ लेना चाहिए।’

भाजपा नेता नितेश राणे द्वारा सैफ अली खान की सेहत पर उठाए गए सवालों पर उन्होंने कहा, ‘आपने जिनका जिक्र किया है, वह धर्म के आधार पर राजनीति कर रहे हैं, जो संविधान का अपमान है। एक अभिनेता अपने धर्म से नहीं, अपने अभिनय से पहचाना जाता है। अभिनेता को धर्म से ऊपर माना जाता है। सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई जांच कर रही है और अब तक साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो चुका है। इस जांच में अब तक देरी क्यों हो रही है? अगर पुलिस ने गलत आरोपी को पकड़ा है तो कोर्ट में वह आरोपी छूट सकता है।’

उल्लेखनीय है कि शिवसेना नेता संजय निरुपम के बाद, अब भाजपा नेता नितेश राणे ने भी बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की सेहत को लेकर अजीब सवाल उठाए हैं। नितेश राणे ने उनके पांच दिन में अस्पताल से घर लौटने पर हैरानी जताते हुए कहा था, ‘क्या सच में उन पर हमला हुआ था, या फिर यह सिर्फ एक एक्टिंग का हिस्सा था?’

आरोपी के पिता का बयान आया सामने

दूसरी ओर सैफ अली खान पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के पिता मोहम्मद रूहुल अमीन फकीर का बयान भी सामने आया है। समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार उन्होंने अपने बेटे का बचाव करते हुए जोर देकर कहा कि उनके बेटे को इस घटना में फंसाया गया है।

मोहम्मद रूहुल अमीन फकीर ने दावा किया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे लंबे बालों वाले संदिग्ध की तस्वीरें उनके बेटे से मेल नहीं खाती हैं। फकीर ने कहा, ‘सीसीटीवी में लंबे बाल वाले एक शख्स को दिखाया गया है। मेरा बेटा कभी भी अपने बाल लंबे नहीं रखता है और मुझे लगता है कि मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है।’

उन्होंने कहा कि शरीफुल बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के कारण भारत आ गया था। पिता ने पुलिस द्वारा संपर्क किए जाने के सवाल पर कहा, ‘नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। अभी तक किसी ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया है। हम भारत में किसी को नहीं जानते और भारत में हमें कोई सपोर्ट भी नहीं है।’

सैफ अली खान की मेडिकल रिपोर्ट में क्या है

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसमें पांच जगह चोटें आने का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, सैफ को पीठ पर बाईं तरफ, बाईं कलाई, गर्दन पर दाहिनी तरफ, दाएं कंधे और दाहिनी कोहनी पर चोटें आई हैं। ये चोटें गंभीर नहीं हैं, लेकिन सैफ की चिकित्सा स्थिति पर गहरी नजर रखी जा रही है।

सैफ अली खान की मेडिकल रिपोर्ट में उनके शरीर पर आई चोटों की विस्तार से जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, सैफ की पीठ पर बाईं तरफ 0.5-1 सेंटीमीटर की चोट आई है। बाईं कलाई पर 5 से 10 सेंटीमीटर की चोट बताई गई है। इसके अतिरिक्त, सैफ की गर्दन पर दाहिनी तरफ 10-15 सेंटीमीटर की चोट पाई गई है, जबकि दाएं कंधे पर 3-5 सेंटीमीटर की चोट आई है। सबसे बड़ी चोट उनकी कोहनी पर है, जहां पांच सेंटीमीटर की चोट लगी है।

हमले के बाद सैफ अली खान को उनके दोस्त अफसर जैदी ने लीलावती अस्पताल पहुंचाया। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, अफसर जैदी को एक्टर का मित्र बताया गया है। रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से यह उल्लेख किया गया है कि अफसर जैदी ही उस रात सैफ को अस्पताल लेकर पहुंचे थे और उन्होंने सुबह चार बजकर 11 मिनट पर एक्टर को एडमिट कराया था। लीलावती अस्पताल से जो मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को भेजी गई है, उसमें फ्रेंड के कॉलम में अफसर जैदी का नाम दर्ज है।

गौरतलब है कि 16 जनवरी को देर रात घर में घुसे हमलावर ने चाकू से हमला कर अभिनेता सैफ अली खान को घायल कर दिया था। इसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई। अभिनेता और करीना कपूर के पति सैफ अली खान अस्पताल से मंगलवार को डिस्चार्ज हो चुके हैं। फिलहाल वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में उसे 19 जनवरी को तड़के ठाणे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। आरोपी को पकड़ने के लिए 35 टीमें गठित की गई थीं।

(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा