Saturday, October 11, 2025
Homeमनोरंजनसैफ अली खान ने अपने ऊपर हुए हमले से जुड़ी सभी अफवाहों...

सैफ अली खान ने अपने ऊपर हुए हमले से जुड़ी सभी अफवाहों को खारिज किया

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने हाल ही में अपने ऊपर हुए चाकू हमले को लेकर इंटरनेट पर फैली सभी अटकलों और षड्यंत्रकारी सिद्धांतों को खारिज किया है। 16 जनवरी को हुई इस घटना के बाद पहली बार उन्होंने खुलकर उन सवालों के जवाब दिए, जो सोशल मीडिया पर सबसे अधिक चर्चा में थे।सैफ अली खान ने यह स्पष्ट किया कि वह हमले के बाद ऑटो रिक्शा में बैठकर लीलावती अस्पताल क्यों गए। उन्होंने बताया”कोई भी कर्मचारी पूरी रात घर पर नहीं रुकता। हर किसी को घर जाना होता है। अगर मैं गाड़ी की चाबी ढूंढ पाता तो खुद गाड़ी चलाता, लेकिन सौभाग्य से मुझे चाबी नहीं मिली।”
सैफ ने आगे कहा कि उन्हें तुरंत इलाज की जरूरत थी और ड्राइवर के आने तक इंतजार करना सही नहीं होता। इसलिए उन्होंने ऑटो लेना ही बेहतर समझा।

तेजी से ठीक होने पर उठे सवालों का दिया जवाब

सैफ के हमले के बाद तेजी से ठीक होने को लेकर भी सोशल मीडिया पर कई सवाल उठे। अभिनेता दो सर्जरी के बाद महज पांच दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए और दो हफ्ते बाद अपनी अगली फिल्म के प्रचार कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
इस पर उन्होंने कहा, “ऐसी घटनाओं पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं स्वाभाविक हैं। कुछ लोग मजाक उड़ाएंगे, कुछ विश्वास नहीं करेंगे और कुछ सहानुभूति दिखाएंगे। मुझे इसकी उम्मीद थी, इसलिए मुझे इस पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है।”

हमले और घर में हथियारों पर सैफ की सफाई

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सैफ को अस्पताल पहुंचने में 1.5 घंटे लगे। इस पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि “ऐसा कुछ नहीं हुआ। हमले के तुरंत बाद मैं नीचे गया और बाहर निकल गया।”
इसके अलावा, घर में हथियार न होने के सवाल पर उन्होंने कहा, “मेरे घर में जो भी हथियार हैं, वे केवल सजावटी हैं। मैं घर में असली बंदूकें रखना पसंद नहीं करता।”

गौरतलब है कि हमले के दिन ही सैफ की दो सर्जरी हुई थीं और उन्हें छह घाव लगे थे, जिनमें दो गहरे थे। उन्हें 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और हाल ही में उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया के एक इवेंट में अपनी फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ के प्रचार के दौरान सार्वजनिक रूप से उपस्थिति दर्ज कराई। गर्दन पर पट्टी और हाथ में प्लास्टर के साथ नजर आए सैफ ने इस घटना पर अब सभी अटकलों को विराम दे दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा