Homeविश्वरूस का यात्री विमान चीन से सटे क्षेत्र में लापता, 50 लोग...

रूस का यात्री विमान चीन से सटे क्षेत्र में लापता, 50 लोग थे सवार

मॉस्को: रूस का एक यात्री विमान लापता हो गया है। इसमें 50 लोग सवार थे। सामने आई जानकारी के अनुसार ट्रैफिक कंट्रोल ऑपरेटरों का यात्री विमान से संपर्क अमूर क्षेत्र (Amur) में टूट गया। क्षेत्रीय गवर्नर ने भी विमान के लापता होने की पुष्टि की है। फिलहाल मामले में और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार साइबेरिया के अंगारा एयरलाइन द्वारा संचालित यह विमान कथित तौर पर चीन से सटे अमूर क्षेत्र में स्थित अपने गंतव्य टाइंडा (Tynda) के निकट पहुँच रहा था। इसी दौरान इससे संपर्क टूट गया। एसएचओटी की रिपोर्ट के अनुसार, जब संपर्क टूटा, तब विमान टाइंडा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर था। 

विमान में 5 बच्चों सहित 43 यात्री सवार

क्षेत्रीय गवर्नर वसीली ओरलोव ने कहा कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विमान में पाँच बच्चों सहित 43 यात्री सवार थे। विमान में छह क्रू मेंबर भी थे। रॉयटर्स के अनुसार, वसीली ओरलोव ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, ‘विमान की खोज के लिए सभी आवश्यक बल और साधन तैनात कर दिए गए हैं।’ 

ऐसा माना जा रहा है कि विमान अपने गंतव्य से कुछ ही किलोमीटर दूर था जब उसका संपर्क टूट गया। रूसी समाचार एजेंसी TASS ने एक सूत्र के हवाले से बताया, ‘अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित एक एएन-24 विमान टाइंडा हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर दूर एक निर्धारित चेकप्वाइंट पर संपर्क करने में विफल रहा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version