नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में अपने यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की और कुछ यूरोपीय देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी की। इस दौरान रूस-यूक्रेन जंग को खत्म करने और यूक्रेन के भविष्य को लेकर चर्चा हुई। जेलेंस्की को लेकर इस बार व्हाइट हाउस का नजरिया बदला नजर आया।
पिछली बार फरवरी-2025 में ट्रंप और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जमकर जेलेंस्की की आलोचना करते नजर आए थे। इस बार हालांकि चेहरों पर मुस्कुराहट थी और माहौर ज्यादा सार्थक चर्चा का नजर आया। रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन की भविष्य में सुरक्षा को लेकर भी चर्चाएं हुई।
ट्रंप, जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं की यह मीटिंग हाल में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ट्रंप की अलास्का शिखर वार्ता के कुछ ही दिनों बाद हुई है। ट्रंप और पुतिन की उस मुलाकात में युद्धविराम पर तो बात नहीं बनी लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति को अहसास हुआ कि रूस समझौता चाहता है। यही वजह भी रही कि ट्रंप ने सोमवार को जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ बातचीत के बाद सीधे पुतिन को जानकारी देने के लिए फोन भी किया। बाद में ट्रंप ने ये भी खुलासा किया कि अब जेलेंस्की और पुतिन की बैठक की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं।
ट्रंप, जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं की बैठक की 6 बड़ी बातें
यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी: ट्रंप इस बैठक के दौरान यूक्रेन के लिए यूरोपीय नेतृत्व वाली सुरक्षा गारंटी का खुले तौर पर समर्थन करते नजर आए। हालांकि, इससे पहले वे यूक्रेन की नाटो के लिए सदस्यता से इनकार कर चुके हैं। ट्रंप ने कहा, ‘यूरोपीय देश सुरक्षा देना चाहते हैं और वे इसके बारे में बहुत दृढ़ता से महसूस करते हैं और हम इसमें उनकी मदद करेंगे।’ जेलेंस्की ने भी इसका स्वागत किया और इसे ‘एक बहुत ही मजबूत संकेत’ बताया। हालाँकि इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।
अभी रास्ता कठिन: यूरोपीय नेताओं ने जाहिर तौर पर जेलेंस्की के साथ एकजुटता दिखाने की कोशिश की। उन्होंने ट्रंप की तारीफों के भी पुल बाँधे लेकिन संकेत दिया कि आगे इस संबंध में जटिल बातचीत अभी जारी रहेगी। ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने इसे ‘वास्तविक प्रगति’ कहा। वहीं, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘रास्ता अब खुला है, हालाँकि अगले कदम ज्यादा जटिल हैं। यूरोपीय कमिशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने जोर देकर कहा कि बातचीत का लक्ष्य ‘न्यायसंगत और स्थायी शांति’ होना चाहिए।
जेलेंस्की भी बदले-बदले नजर आए: जेलेंस्की इस बार व्हाइट हाउस में बदले नजर आए। यह हालिया फरवरी के दौरे से बिल्कुल उलट था। जेलेंस्की सूट पहन नजर आए। इस पर पिछली बार उनके कपड़ों को लेकर सवाल पूछने वाले दक्षिणपंथी पत्रकार ब्रायन ग्लेन ने उनसे कहा, ‘आप बहुत अच्छे लग रहे हैं।’ ट्रंप ने तुरंत बीच में कहा, ‘मैंने भी यही कहा था!’ ज़ेलेंस्की ने ग्लेन से मजाक करते हुए कहा, ‘आपने अब भी वही सूट पहन रखा हैं। मैंने बदला है। आपने नहीं।’ माहौल हल्का-फुल्का नजर आया।
बातचीत पर पुतिन का भी असर: इस बैठक के दौरान ट्रंप की टिप्पणियों में पुतिन का दबदबा भी दिखता रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बार-बार कहा कि रूसी नेता ‘इसे खत्म करना चाहते हैं।’ ट्रंप ने बैठक के बाद सीधे पुतिन को फोन किया और 40 मिनट तक बात की।
पुतिन-जेलेंस्की की होगी मीटिंग: ट्रंप ने घोषणा की कि वह पुतिन और जेलेंस्की के बीच आमने-सामने की बैठक की व्यवस्था कर रहे हैं। इसके बाद त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन होगा जिसमें वह खुद भी शामिल होंगे। ट्रुथ सोशल पर उन्होंने लिखा, ‘रूस/यूक्रेन के लिए शांति की संभावना को लेकर सभी बहुत खुश हैं।’ क्रेमलिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने बाद में कहा कि पुतिन और ट्रंप ने सीधी बातचीत जारी रखने के ‘पक्ष’ में बात की है, हालाँकि अभी तक स्थान की पुष्टि नहीं हुई है। जेलेंस्की ने भी पत्रकारों से कहा कि वह इस तरह की बैठक के लिए तैयार हैं, जबकि मैक्रों ने इसमें शीर्ष यूरोपीय नेताओं को शामिल करने का विचार पेश किया। अगर यह होता है तो 2022 में रूस के हमले के बाद पुतिन और जेलेंस्की के बीच पहली मुलाकात होगी।
माइक पर ट्रंप की फुसफुसाट पकड़ी गई: यूरोपीय नेताओं के साथ औपचारिक मीटिंग शुरू होने से पहले ट्रंप फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के साथ एक हॉट माइक पर बातचीत करते हुए पकड़े गए। ईस्ट रूम में फुसफुसाते हुए उन्होंने पुतिन के बारे में कहा, ‘मुझे लगता है कि वह एक समझौता करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि वह मेरे लिए एक समझौता करना चाहते हैं, क्या आप इसे समझते हैं? सुनने में यह कितना भी अजीब लगे।’ ट्रंप ने पुतिन और ज़ेलेंस्की के साथ एक त्रिपक्षीय बैठक की योजना बनाने का भी जिक्र किया, जिसकी घोषणा उन्होंने बाद में सार्वजनिक रूप से की।