Tuesday, September 9, 2025
Homeविश्वरूस का यूक्रेन पर भीषण हमला, कैबिनेट बिल्डिंग पर दागीं 800 से...

रूस का यूक्रेन पर भीषण हमला, कैबिनेट बिल्डिंग पर दागीं 800 से अधिक ड्रोन-मिसाइलें

हमले की पुष्टि यूक्रेन की प्रधानमंत्री यूलिया स्विरिडेंको और विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने भी की। स्विरिडेंको ने फेसबुक पर लिखा, ‘पहली बार दुश्मन के हमले में सरकारी इमारत की छत और ऊपरी मंजिलों को नुकसान पहुंचा है। राहतकर्मी आग बुझा रहे हैं।’

Russia-Ukraine War: रूस ने रविवार यूक्रेन पर भीषण हमला किया। इस बार राजधानी कीव स्थित कैबिनेट बिल्डिंग को निशाना बनाया गया है। रूस ने इस सरकारी इमारत पर 800 से ज्यादा ड्रोन और 13 मिसाइलों से हमला किया। यूक्रेन ने इस हमले में एक साल के बच्चे सहित कम से कम दो लोगों के मारे जाने, जबकि 15 लोगों के घायल होने की बात कही है। रूस का 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है।

यूक्रेनी वायु सेना ने दावा किया कि उन्होंने 747 ड्रोन और चार मिसाइलों को मार गिराया, जबकि 56 ड्रोन और नौ मिसाइलें देश के अलग-अलग हिस्सों में गिरीं। यूक्रेन ने जवाबी कार्रवाई में रूस के ब्रायंस्क क्षेत्र में स्थित द्रुज्बा तेल पाइपलाइन को निशाना बनाया, जिससे हंगरी और स्लोवाकिया तक तेल आपूर्ति प्रभावित हुई। यह पाइपलाइन हाल के हफ्तों में कई बार यूक्रेनी हमलों की चपेट में आ चुकी है।

हमले की पुष्टि यूक्रेन की प्रधानमंत्री यूलिया स्विरिडेंको और विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने भी की। स्विरिडेंको ने फेसबुक पर लिखा, ‘पहली बार दुश्मन के हमले में सरकारी इमारत की छत और ऊपरी मंजिलों को नुकसान पहुंचा है। राहतकर्मी आग बुझा रहे हैं।’

यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबीहा ने एक्स पर एक भावुक पोस्ट में दुनिया से रूस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अपना आतंक बढ़ा दिया है और अब इसके जवाब में सहयोगियों को एक मजबूत कदम उठाना चाहिए।

सिबीहा ने कैबिनेट बिल्डिंग से उठते धुएं की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि रूस ने एक ही रात में 800 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं, जो अब तक का सबसे बड़ा हमला है। इस हमले में कीव, ओडेसा, क्रेमेन्चुक और जापोरिज्जिया जैसे कई शहरों में आम नागरिकों की मौत हुई है और नागरिक बुनियादी ढाँचा तबाह हो गया है।

‘पुतिन शांति के प्रयासों को ठुकरा रहे हैं’

एंड्री सिबीहा ने कहा कि रूस ने पहली बार यूक्रेन की राजधानी कीव में सरकार की इमारत को निशाना बनाया है, जो एक बड़ा हमला है। उन्होंने कहा कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप शांति स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति ट्रंप के शांति प्रयासों का समर्थन करने के बजाय, रूस ने कूटनीति को ठुकरा दिया है और हिंसा को और बढ़ा दिया है।

यूक्रेनी विदेश मंत्री ने जोर देकर कहा कि रूस के बढ़ते ‘आतंक’ को रोकने का एकमात्र तरीका मॉस्को पर दबाव बनाना है। उन्होंने कहा कि रूस की युद्ध मशीनरी तेल और गैस से होने वाली कमाई पर चलती है। उन्होंने दुनिया के सहयोगियों से इस कमाई को रोकने का आग्रह किया है ताकि युद्ध को समाप्त किया जा सके।

उन्होंने कहा, रूस के ये ‘आतंकवादी रिकॉर्ड’ एक मजबूत जवाब की मांग करते हैं। रूस पर नए और कड़े प्रतिबंध लगाना और यूक्रेन की हवाई सुरक्षा को मजबूत करना बेहद जरूरी है। इंतजार करने से कोई परिणाम नहीं मिलेगा, अभी कार्रवाई की आवश्यकता है।

यूक्रेन में कई जगहों पर तबाही

यूक्रेन की वायुसेना ने दावा किया कि उसने 747 ड्रोन और चार मिसाइलों को मार गिराया, लेकिन दर्जनों ड्रोन और मिसाइलें अपने लक्ष्य तक पहुँचीं। गिरा हुआ मलबा कई जगहों पर तबाही का कारण बना। कीव के दारनित्स्की जिले में चार मंजिला इमारत और स्वियातोशिंस्की जिले में नौ मंजिला इमारत को गंभीर नुकसान पहुँचा। वहीं, एक 16 मंजिला और दो अन्य नौ मंजिला इमारतों में भी आग लग गई। सोशल मीडिया पर साझा तस्वीरों में अपार्टमेंट की कई मंजिलें ढही हुई और धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया।

कीव के मेयर विटाली क्लित्सको ने टेलीग्राम पर बताया कि इस हमले में एक बच्चे और एक युवा महिला की मौत हुई है, जबकि एक गर्भवती महिला सहित पाँच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि यह हमला पहले ड्रोन से शुरू हुआ, जिसके बाद मिसाइलें दागी गईं।

रूस और यूक्रेन दोनों ही नागरिक ठिकानों को जानबूझकर निशाना बनाने से इनकार करते रहे हैं, लेकिन फरवरी 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से हजारों लोग मारे जा चुके हैं। रूसी समाचार एजेंसी आरआईए के अनुसार, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने भी रात भर में 69 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.in
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा