Friday, October 10, 2025
Homeविश्वरूस का सबसे बड़ा हवाई हमला, यूक्रेन के पायलट को मारा; F-16...

रूस का सबसे बड़ा हवाई हमला, यूक्रेन के पायलट को मारा; F-16 जहाज गिराया

मॉस्कोः रूस ने यूक्रेन पर बड़ी मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया जिसमें यूक्रेन के एक पायलट की मौत हो गई। इसके अलावा चौथी पीढ़ी का  F-16 विमान भी गंवाना पड़ा। रविवार को इसकी जानकारी यूक्रेनी सैन्य बलों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को दी। 

यूक्रेन के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, रूस ने रात भर यूक्रेन के पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य यूक्रेन पर हमला किया। रूस ने इन हमलों में सैकड़ों ड्रोन के साथ क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया। रूस द्वारा किए गए इन हमलों में कई घरों और इंफ्रास्ट्रक्चर को क्षति पहुंची और कम से कम छह लोग मारे गए।

F-16 गंवाना पड़ा

यूक्रेनी सेना के मुताबिक, उसे इन हमलों की रक्षा के जवाब में एक एफ-16 विमान गंवाना पड़ा है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यह तीसरी बार है जब यूक्रेन ने इस विमान को गंवाया है। 

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने यूक्रेनी अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से यह सबसे बड़ा हवाई हमला है। इसमें 500 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों को इस्तेमाल एक रात में किया गया है।

यूक्रेनी वायु सेना के मुताबिक, इस हमले में 477 ड्रोन और नकली हथियार शामिल थे। इसके साथ ही 60 मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया गया था। इनमें से 249 को मार गिराया गया जबकि 226 को इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग के जरिए निष्क्रिय कर दिया गया।

पायलट ने सात हवाई हमलों को किया निष्क्रिय

यूक्रेन के क्षेत्रीय गवर्नरों के मुताबिक, ये हमले यूक्रेन के कई क्षेत्रों जिनमें लीव, पोल्टावा, माइकोलीव, ड्निप्रोपेटरोव्स्क और चेरकासी में किए गए।

यू्क्रेन की वायु सेना के मुताबिक, मिसाइल हमले के दौरान पायलट ने सात हवाई हमलों को मार गिराया लेकिन अंतिम लक्ष्य को गिराते वक्त उसका विमान क्षतिग्रस्त हो गया और उसकी ऊंचाई कम होने लगी।

कीव की सेना ने आगे कहा कि पायलट ने क्षतिग्रस्त एफ-16 विमान को आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन वह समय पर निकल नहीं सका।

कीव ने कहा है कि रूस द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए हमलों ने युद्ध विराम की आशाओं पर फिर से रोक लगा दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा