मॉस्कोः रूस के पूर्वी क्षेत्र कामचटका में मंगलवार रात को 8.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के बाद कई इलाकों में सुनामी की भी खबरें हैं। हालांकि, इस भयंकर भूकंप के दौरान रूस के एक अस्पताल के डॉक्टरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और डॉक्टरों की सराहना हो रही है।
दरअसल भूकंप के दौरान एक ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर मरीज की सर्जरी कर रहे थे तभी भूकंप से बेड और आसपास की चीजें हिलने लगीं। हालांकि, डॉक्टरों ने हौसला नहीं खोया और अपने काम में लगे रहे। डॉक्टरों ने मरीज को संभाले रखा और सर्जरी जारी रखी।
डॉक्टरों की हो रही तारीफ
अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग डॉक्टरों की तारीफ कर रहे हैं। डॉक्टरों ने सर्जरी तभी रोकी, जब ऑपरेशन पूरा हो गया। डॉक्टरों के हौसले की हर तरफ तारीफ हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया कि मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है।
Doctors in Kamchatka kept calm during the powerful earthquake
— and never stopped the surgery.The patient is doing well, according to the Health Ministry!#Tsunami #Earthquake #China#Russia #Hawaii #Japan #Sismo #Temblor #Tsunamiwarning #揺れ #地震 pic.twitter.com/Y38Hdyybyc
— TIger NS (@TIgerNS3) July 30, 2025
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र रूस के सुदूर पूर्वी इलाके के एक बड़े शहर पेत्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 125 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में अवाचा खाड़ी के पास था। इस सुनामी से रूस से लेकर जापान और अमेरिका के कैलिफोर्निया और हवाई में भी हड़कंप है।
सुनामी की पहली तस्वीरें और वीडियो सामने आए है, जिसमें तट के किनारे डूबी हुई इमारतें और भारी मात्रा में जमीन पर पानी आता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
BREAKING: Tsunami waves from the 8.7 magnitude earthquake have begun slamming Russia
Buildings are already being swept away
Tsunami waves are also heading to Hawaii, expected to arrives within hours pic.twitter.com/dPg72zln9N
— Nick Sortor (@nicksortor) July 30, 2025
कई हिस्सों में चेतावनी जारी
रॉयटर्स के अनुसार कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘आज का भूकंप दशकों में सबसे शक्तिशाली था।’ रूस की आपातकालीन सेवाओं ने प्रभावित इलाकों को खाली करने के आदेश जारी कर दिए हैं। कामचटका के दक्षिण में एक छोटे से कस्बे सेवेरो-कुरिल्स्क में सुनामी के खतरे के कारण लोगों को अपने घर छोड़ने के लिए कहा गया है।
भूकंप के बाद प्रशांत महासागर के कई और हिस्सों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से ऊंचे स्थानों पर जाने और स्थानीय आपातकालीन निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है। रूस और पड़ोसी देशों में आपातकालीन सेवाएं हाई अलर्ट पर हैं, और बाद में आने वाले झटकों की आशंका जताई जा रही है।
डोनाल्ड ट्रंप ने भी जारी की चेतावनी
रूस में आए भूकंप को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रशांत महासागर में आए भीषण भूकंप के कारण, हवाई में रहने वालों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। अलास्का और संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रशांत तट पर सुनामी निगरानी जारी है। जापान भी खतरे में है।”
उन्होंने आगे कहा, “नई जानकारी के लिए कृपया सुनामीडॉटजीओवी पर जाएं। मजबूत रहें और सुरक्षित रहें।”