Homeभारतबहराइच: मूर्ति विसर्जन को लेकर विवाद, हिंसा में एक व्यक्ति की मौत...तनाव...

बहराइच: मूर्ति विसर्जन को लेकर विवाद, हिंसा में एक व्यक्ति की मौत…तनाव के बीच इंटरनेट बंद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच में माँ दुर्गा के मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालात को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती हुई है।

मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच पहले बहस हुई थी और फिर हिंसा में एक शख्स की मौत हुई है। हिंसा के दौरान कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।

स्थानीय प्रशासन ने अफवाहों को फैलने से रोकने और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में मदद के लिए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है। मामले में पुलिस ने अब तक 30 लोगों को हिरासत में लिया है और मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है।

घटना को लेकर सीएम योगी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने हिंसा की निंदा करते हुए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। हिंसा को लेकर विपक्ष ने सीएम योगी पर निशाना साधा है और राज्य के कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए सीएम को जिम्मेदार ठहराया है।

बहराइच मूर्ति विसर्जन विवाद कैसे शुरू हुआ

बहराइच जिले के महसी में 13 अक्टूबर को माँ दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही थी। विसर्जन यात्रा दूसरे समुदाय विशेष बहुल मुहल्ले से गुजर रही थी। इसी दौरान दो समुदायों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी।

बहस के दौरान हिंसा भड़क गई जिसके बाद हुई हिंसा में यात्रा में शामिल एक शख्स की जान चली गई और कई अन्य घायल भी हो गए थे। प्रदर्शनकारियों द्वारा कुछ दुकानों और अस्पताल के फार्मेसियों में तोड़फोड़ भी की गई और आग लगने की भी घटनाएं सामने आई है। मीडिया में जारी वीडियो के अनुसार मृतक के शव पर कई गोलियों के निशान पाये गये हैं।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि महराजगंज में विसर्जन यात्रा के दौरान शुरू हुए विवाद के बाद वहां पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। उन्होंने बताया है कि इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और पुलिस व्यवस्था को बहाल करने के लिए इलाके में रूट मार्च भी कर रही है।

पुलिस मृतक पर गोली चलाने वाले की तलाश कर रही है जो घटना के बाद से फरार है। मामले में एसपी वृंदा शुक्ला ने लापरवाही बरतने के आरोप में स्थानीय थाने के एसएचओ और चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड भी कर दिया है।

सपा नेता फखरूल हसन ने योगी सरकार पर उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी इस घटना पर संज्ञान लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल पोस्ट में लिखा है जनपद बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने आगे कहा है कि मूर्ति विसर्जन जारी रहेगा। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से मूर्ति विसर्जन कराने हेतु निर्देशित किया है।

बहराइच में हुई हिंसा पर बोलते हुए सपा नेता फखरुल हसन चांद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है।

सपा नेता हसन चांद ने प्रशासनिक चूक की ओर इशारा करते हुए कहा, “यूपी में कानून-व्यवस्था सवालों के घेरे में है। बहराइच की घटना में प्रशासन की खामियां कहीं न कहीं उजागर हुईं। यह पुलिस और इंटेलिजेंस की विफलता है।”

समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version