RRVUNL TECHNICIAN VACANCY: राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RRVUNL) ने टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 2,163 पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। इसके लिए आवेदन 10 सितंबर से शुरू हुए हैं और आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 25 सितंबर तय की गई है।
इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है और अधिकतम आयु 28 वर्ष है। इस भर्ती हेतु RRVUNL ने एक अधिसूचना भी जारी की है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान दिया गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को भर्ती से पहले अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
RRVUNL की इस भर्ती के लिए किस पद के लिए कितनी भर्ती?
RRVUNL की इस भर्ती हेतु विभिन्न विद्युत निगमों के लिए भर्ती निकाली गई है। ऐसे में इस भर्ती के लिए क्या योग्यता मांगी गई है, इसके बारे में जानेंगे।
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड – इस पद के लिए कुल 150 भर्तियां निकाली गई हैं। इसके तहत ग्रुप-I, ग्रुप-II, ग्रुप-III, ग्रुप-IV के लिए भर्ती निकाली गई है।
ग्रुप-I – इसके लिए इलेक्ट्रिशियन, पावर इलेक्ट्रिसियन, वायरमैन के पदों पर भर्ती की जाएगी।
ग्रुप-II – इसके लिए इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक्स या कोपा (COPA) के पदों पर भर्ती की जाएगी।
ग्रुप-III – इसके लिए बॉयलर अटेंडेंट, स्ट्रीम टरबाइन कम ऑक्सिलरी प्लांट ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकाली गई है।
ग्रुप-IV – इसके तहत वेल्डर गैस एंड इलेक्ट्रिशियन, फिटर के पदों पर भर्ती की जाएगी।
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड – इस भर्ती के लिए 603 पदों पर आवेदन किए जाएंगे। इसके तहत इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, लाइनमैन, एसबीए के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें टीएसपी क्षेत्र के लिए अलग से 11 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड – इस भर्ती के लिए 310 पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। इसके तहत इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, लाइनमैन, एसबीए के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें टीएसपी क्षेत्र के लिए अलग से 110 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड – इस पद के लिए 901 भर्तियां निकाली गई हैं। इसके तहत इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, लाइनमैन, एसबीए के पदों पर भर्ती की जाएगी।
क्या है आवेदन शुल्क?
इस भर्ती हेतु आवेदन शुल्क अलग-अलग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी, अति पिछड़ा जाति और सर्वाधिक पिछड़ी जातियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है।
इस भर्ती हेतु परीक्षा कब होगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें – RBI ने ग्रेड-बी ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन
इसके लिए आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकेंगे। ऐसे में अगर रोजगार की तलाश में हैं और इस भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित जारी की गई अधिसूचना जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें जरूरी जानकारी दी गई है।
ऐसे में अगर इस भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो https://ibpsonline.ibps.in/rrvnlpajan25/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।