RRB Section Controller Vacancy: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने सेक्शन कंट्रोलर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 368 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन 15 सितंबर से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 अक्तूबर तय की गई है।
इसके लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर तय की गई है। आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो इसके लिए संशोधन 17-26 अक्टूबर तक कर सकेंगे।
RRB की इस भर्ती हेतु आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष तय की गई है। वहीं, इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष तय की गई है। सेक्शन कंट्रोलर की इस भर्ती के लिए RRB ने एक अधिसूचना भी जारी की है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को इसके जरिए लाभ मिल सकता है। ऐसे में अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित जारी अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
RRB Section Controller Vacancy के लिए क्या है योग्यता?
RRB Section Controller भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। इस भर्ती के तहत अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं।
इस भर्ती के तहत अनारक्षित श्रेणी में 174 पद रखे गए हैं। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 80 पद, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 24 पद, एससी के लिए 56 और एसटी वर्ग के लिए 34 पद आरक्षित किए गए हैं।
क्या है आवेदन शुल्क?
RRB की इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है। सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है।
यह भी पढ़ें – MPESB ने पुलिस कांस्टेबल के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन
अभ्यर्थी आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट, नेट बैंकिंग या फिर आनलाइन माध्यम से जमा कर सकेंगे। परीक्षा के पहले चरण में भाग लेने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपये वापस किए जाएंगे। इसी तरह एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों को पहले चरण की परीक्षा में शामिल होने के बाद 250 रुपये वापस किए जाएंगे।
इस भर्ती के लिए परीक्षा कब होगी, इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी गई है। परीक्षा से कुछ दिनों पहले इसका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। ऐसे में अगर भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो RRB की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/#/auth/landing पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार विस्तृत अधिसूचना को जरूर पढ़ें, जिसमें भर्ती से संबंधित सभी जानकारी दी गई हैं।