RRB PARAMEDICAL VACANCY: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने पैरामेडिकल श्रेणी में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 434 पदों के लिए आवेदन निकाले गए हैं। इसके लिए आवेदन 9 अगस्त से शुरू हो रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 सितंबर है। वहीं इसके लिए फीस जमा करने की अंतिम तारीक 20 सितंबर है।
आवेदन करते समय यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो इसके लिए संशोधन 21-30 सितंबर तक कर सकेंगे। इस भर्ती के तहत नर्सिंग सुप्रिटेंडेंट, डायलिसिस टेक्नीशियन, फॉर्मासिस्ट और अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है।
RRB की इस भर्ती के लिए किस पद के क्या है योग्यता?
नर्सिंग सुप्रिटेंडेंट – इस भर्ती हेतु 20-40 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बीएससी नर्सिंग या जीएनएम सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके साथ ही नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।
डायलिसिस टेक्नीशियन – इसके लिए 20-33 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता बीएससी की डिग्री के साथ हेमोडायलिसिस का डिप्लोमा अनिवार्य है। इसके अलावा हाउस ट्रेनिंग में 2 साल का कार्यानुभव भी मांगा गया है।
हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड -2 – इसके लिए 18-33 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता बीएससी केमिस्ट्री मांगी गई है। इसके साथ ही एक साल में सैनिटरी या हेल्थ इंस्पेक्टर का डिप्लोमा अनिवार्य है।
फॉर्मासिस्ट – इसके लिए 20-35 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं साइंस स्ट्रीम में होना चाहिए। इसके साथ ही फॉर्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा फॉर्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य है।
रेडियोग्राफर एक्स रे टेक्नीशियन – इसके लिए 19-33 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होना अनिवार्य है।
ईसीजी टेक्नीशियन – इसके लिए योग्यता 18-33 आयु वर्ग के लोग चाहिए। साइंस में 12वीं पास होना चाहिए और ईसीजी लैबोरेट्री में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री अनिवार्य है।
लैब असिस्टेंट – इस पद के लिए भी 18-33 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही डीएमएलटी का डिप्लोमा भी अनिवार्य है।
क्या है आवेदन शुल्क?
RRB की इस भर्ती हेतु आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 500 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 250 रुपये रखा गया है। इसके अलावा सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 250 रुपये रखा गया है।
यह भी पढ़ें – IB ने सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट के पदों पर निकाली भर्ती, 28 सितंबर से पहले करें आवेदन
पेपर में उपस्थित हुए अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के पास 400 रुपये वापस आएंगे। वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों के खाते में पूरे पैसे रिफंड किए जाएंगे।
आवेदन शुल्क जमा करने के लिए डेबिट, क्रेडिट, नेट बैंकिंग या फिर अन्य माध्यम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए ऑफलाइन शुल्क जमा करने का ब्यौरा नहीं दिया गया है।
ऐसे में इस भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।