जयपुरः राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पीजीटी के तहत लेक्चरर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 3,225 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन 14 अगस्त से शुरू हो गए हैं। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर तय की गई है। इसके लिए आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर ही है। इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए आखिरी के कुछ दिन बचे हैं।
इसके लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है। वहीं, अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट दी गई है। ऐसे में 40 की उम्र पार कर चुके अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
इस भर्ती के तहत कुल 23 विषयों के पद निकाले गए हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करते समय जानकारी सही से दर्ज करें। आवेदन करते समय नाम, नंबर, माता-पिता का नाम और अन्य जानकारी दर्ज करते समय सावधानी बरतें और दो बार चेक कर लें, जिससे कि त्रुटि की संभावना कम हो।
RPSC की भर्ती के लिए क्या है योग्यता?
RPSC की इस भर्ती हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मास्टर्स की डिग्री मांगी गई है। इसके अलावा बीएड की डिग्री भी मांगी गई है। इस भर्ती हेतु विभिन्न विषयों के लिए भर्ती निकाली गई है। अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग पद आरक्षित किए गए हैं।
इस भर्ती हेतु सर्वाधिक पद हिंदी विषय के निकाले गए हैं। हिंदी के लिए 710 पद निकाले गए हैं। इसके अलावा अंग्रेजी विषय के अलावा 307 पद निकाले गए हैं। वहीं राजनीति विज्ञान के लिए 350 पद निकाले गए हैं।
यह भी पढ़ें – RRB ने पैरामेडिकल श्रेणी में विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, जानें क्या है योग्यता?
इसी तरह अन्य विषयों के लिए पद निकाले गए हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित जारी अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
क्या है आवेदन शुल्क?
इस भर्ती हेतु अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं। इसके लिए सामान्य और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है।
यह भी पढें – IB ने सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट के पदों पर निकाली भर्ती, 28 सितंबर से पहले करें आवेदन
आवेदन शुल्क जमा करने के लिए डेबिट, क्रेडिट, नेट बैंकिंग या फिर अन्य माध्यम से कर सकते हैं। इसके अलावा यूपीआई से भी आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
RPSC की इस भर्ती के लिए परीक्षा कब होगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, भर्ती से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
ऐसे में अगर रोजगार की तलाश में हैं और शिक्षा क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं तो यह भर्ती आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकती है। भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं तो इसके लिए RPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।