Friday, October 10, 2025
Homeखेलकूदरोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन समारोह में भाग लेने पाकिस्तान जाएंगे:...

रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन समारोह में भाग लेने पाकिस्तान जाएंगे: सूत्र

नई दिल्ली: भारत क्रिकेट टीम पाकिस्तान में होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी के मैच तटस्थ स्थान पर खेलेगी। हालांकि सूत्रों के अनुसार, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाकर इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने की उम्मीद है। यह टूर्नामेंट आठ साल बाद फिर से हो रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चैंपियंस ट्रॉफी के भव्य उद्घाटन समारोह की तैयारी कर रहा है जो 16 या 17 फरवरी को होगा। यह तारीख वार्म-अप मैचों के कार्यक्रम के अनुसार तय होगी। सभी टीमों के कप्तानों को उद्घाटन समारोह में भाग लेना होगा, जो आईसीसी इवेंट्स की परंपरा रही है।

19 फरवरी से चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, “भारतीय टीम के कप्तान उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएंगे। पीसीबी इस इवेंट को खास बनाने की तैयारी कर रहा है, क्योंकि यह 29 साल बाद पाकिस्तान में किसी बड़े अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट की वापसी है।”

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। यह पाकिस्तान के लिए एक ऐतिहासिक मौका है, क्योंकि आखिरी बार उसने 1996 में भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर विश्व कप की मेजबानी की थी।

हालांकि, टूर्नामेंट हाइब्रिड फॉर्मेट में खेला जाएगा। पाकिस्तान ज्यादातर मैचों की मेजबानी करेगा, लेकिन भारत के सभी ग्रुप मैच और पहला सेमीफाइनल दुबई में खेले जाएंगे। अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो वह भी दुबई में होगा। नहीं तो लाहौर फाइनल की मेजबानी करेगा।

भारत-पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मुकाबला

इस आठ टीमों के टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और मेजबान पाकिस्तान हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होगा।

राजनीतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान केवल वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होते हैं। दोनों टीमों का पिछला मुकाबला 2024 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में न्यूयॉर्क में हुआ था।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा