Friday, October 10, 2025
Homeखेलकूदसफेद जर्सी को अलविदा! रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

सफेद जर्सी को अलविदा! रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

मुंबईः भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। बुधवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए यह सूचना साझा की और स्पष्ट किया कि वे अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले रोहित ने 2024 टी20 विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था।

रोहित की इस घोषणा के साथ ही लंबे समय से उनके टेस्ट करियर के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। दरअसल, 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके प्रदर्शन को लेकर कई सवाल उठे थे।

रोहित ने क्या कहा?

अपने संदेश में रोहित ने लिखा- “नमस्कार, मैं आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। सफेद जर्सी में देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात रही है। वर्षों से मिले प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं आगे भी वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करता रहूंगा।”

Latest and Breaking News on NDTV

38 वर्षीय रोहित शर्मा ने अपने करियर के दूसरे चरण में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 4301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 40.57 रहा। कप्तान के तौर पर उन्होंने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक पहुँचाया, हालांकि हाल की कुछ घरेलू सीरीज़ (न्यूज़ीलैंड के खिलाफ) और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा।

आगामी इंग्लैंड सीरीज के लिए नया टेस्ट कप्तान मिलेगा!

अब भारत को आगामी पांच टेस्ट मैचों की इंग्लैंड सीरीज के लिए एक नया टेस्ट कप्तान मिलेगा। संभावित दावेदारों में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत का नाम सामने आ रहा है।

सूत्रों के अनुसार, शुभमन गिल को रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के रूप में सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। एनडीटीवी से एक बातचीत में एक चयनकर्ता ने कहा, “शुभमन गिल के नाम पर गंभीरता से विचार हो रहा है। चूंकि यह नया डब्ल्यूटीसी चक्र शुरू हो रहा है, चयनकर्ता पीछे नहीं जाएंगे। उनका फोकस भविष्य पर है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा