Homeमनोरंजनसाउथ सिनेमा के हास्य अभिनता 'रोबो शंकर' का 46 की उम्र में...

साउथ सिनेमा के हास्य अभिनता ‘रोबो शंकर’ का 46 की उम्र में निधन, कैसे हुई मौत?

रोबो शंकर मंगलवार को चेन्नई में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अचानक बीमार हो गए थे। अचानक उन्हें खून की उल्टियां हुई और वहीं सेट पर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें पेरुनगुडी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चेन्नई: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और हास्य कलाकार शंकर का निधन हो गया है। 46 साल की उम्र में गुरुवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। शंकर को उनके रोबोटिक डांस के कारण ‘रोबो शंकर’ के नाम से जाना जाता था। उनके अचानक निधन से फिल्म जगत और प्रशंसक सदमे में हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, रोबो शंकर मंगलवार को चेन्नई में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अचानक बीमार हो गए थे। अचानक उन्हें खून की उल्टियां हुई और वहीं सेट पर गिर पड़े थे। इसके बाद उन्हें पेरुनगुडी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और शुक्रवार को उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल ने अपने बयान में बताया कि उन्हें गंभीर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग और मल्टीपल ऑर्गन फेलियर हुआ था। इस खबर के सामने आने के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मातम परस गया।

फिल्म जगत के कई सितारों, जैसे कमल हासन, धनुष, विजय, कार्ति और सिमरन ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

मशहूर अभिनेता कमल हासने अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, रोबोट शंकर। रोबोट एक उपनाम है। मेरी डिक्शनरी में तुम एक इंसान हो। तो क्या तुम मुझे छोड़ दोगे। सिर्फ इसलिए कि मेरा भाई बीमार है?
तुम अपने काम पर चले गए हो। मैं अपने काम पर ही रहा हूँ।। चूँकि तुम कल हमारे लिए चले गए हो। कल हमारा है।

रोबो शंकर का असली नाम शंकर था। उन्हें ‘रोबो’ नाम तब मिला जब वह गाँव के शो में रोबोटिक डांस करके लोकप्रिय हुए। उन्होंने ‘मारी’, ‘मारी 2’, ‘पुली’ और ‘कोबरा’ जैसी कई तमिल फिल्मों में अभिनय किया। उनकी आखिरी फिल्म ‘सोट्टा सोट्टा नाणयथु’ थी जो अगस्त में रिलीज हुई थी।

युवावस्था में बॉडीबिल्डिंग पर काफी ध्यान देने वाले शंकर ने ‘मिस्टर मदुरै’ का खिताब भी जीता था। हालांकि, बाद में उन्हें शराब की लत के कारण गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया था कि इसी लत की वजह से उन्हें कुछ समय के लिए फिल्मों से दूर रहना पड़ा था।

उन्होंने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि अनुभवी पत्रकार नक्कीरन गोपाल और अभिनेता धनुष ने इस लत से बाहर निकलने में उनकी मदद की और उन्हें वापस उद्योग में लाया।

कुछ साल पहले उन्हें पीलिया ने भी घेर लिया था। इसकी वजह से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा था और उनके फिल्मी करियर को काफी नुकसान पहुंचा था। हालांकि, एक सख्त आहार और अनुशासन के साथ उन्होंने वापसी की थी।

रोबो शंकर के निधन पर अभिनेता कार्ति ने एक्स पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने पोस्ट में शंकर के शराब की लत और वापसी की बात का जिक्र किया, जिसके बाद उन्हें लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों ने उनके ट्वीट को असंवेदनशील और खराब बताया है।

रोबो शंकर को आखिरी बार सन टीवी के रियलिटी शो ‘टॉप कुकु डुप कुकु’ और 2025 की फिल्म ‘अंबी’ में देखा गया था। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम को होने की उम्मीद है।

अनिल शर्माhttp://bolebharat.in
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version