Friday, October 10, 2025
Homeखेलकूदऋषभ पंत संभालेंगे लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान

ऋषभ पंत संभालेंगे लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान

नई दिल्लीः आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 2025 सीजन के लिए अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। यह जानकारी टीम के प्रमुख मालिक संजीव गोयनका ने सोमवार को दी।

पिछले साल जेद्दा में हुई आईपीएल मेगा नीलामी में पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, जब उन्हें एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब वह आईपीएल में खेलने के अपने इतिहास में केएल राहुल, निकोलस पूरन और क्रुणाल पंड्या के बाद एलएसजी के चौथे कप्तान होंगे।

2022 और 2023 में शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2022 और 2023 सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद, एलएसजी 2024 में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में विफल रहा। टीम खराब नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही।

यह दूसरी आईपीएल टीम होगी जिसकी कप्तानी पंत करेंगे, इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का नेतृत्व कर चुके हैं। पंत 2021 से 2024 तक आईपीएल के संस्करणों में डीसी के कप्तान थे। हालांकि 2023 सीजन में वह दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना में लगी चोटों के कारण नहीं खेल पाए थे।

पंत को आईपीएल 2025 रिटेंशन डेडलाइन से पहले, डीसी द्वारा रिलीज कर दिया गया था।

जस्टिन लैंगर के साथ करेंगे काम

एलएसजी में, पंत मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ काम करेंगे, जिनसे उनकी ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के दौरान मुलाकात हुई थी। इस टीम में भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान भी मेंटर की भूमिका में हैं।

बल्लेबाजी विभाग में, पंत निकोलस पूरन, डेविड मिलर, मिशेल मार्श और एडेन मार्करम के साथ-साथ आयुष बदोनी, आर्यन जुयाल, अब्दुल समद और हिम्मत सिंह पंत के साथ होंगे।

गेंदबाजी विभाग में, पंत के पास भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप और आवेश खान होंगे। साथ ही पहले से बरकरार रखे गए खिलाड़ी रवि बिश्नोई, मयंक यादव और मोहसिन खान और बाकियों का भी उन्हें साथ मिलेगा।

ऋषभ पंत के सामने आईपीएल से पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा टूर्नामेंट है जहां भारत का मुकाबला 20 फरवरी से शुरू होगा। इसके लिए पंत को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में खेलने वाली टीम में भी जगह मिली है।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा