Homeभारतआरजी कर मामला: पीड़िता के पिता ने न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन...

आरजी कर मामला: पीड़िता के पिता ने न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन करने की दी धमकी, CBI जांच पर उठाए सवाल

पानीहाटीः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बलात्कार-हत्या मामले में पीड़िता के पिता ने रविवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा कि न्याय पाने के लिए हम कोर्ट जाएंगे, जरूरत पड़ी तो आंदोलन करेंगे।

बंगाल सरकार पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता सिर्फ बयान देते हैं कि हमारे साथ उनकी सहानुभूति है। मैं कुणाल घोष से कहना चाहता हूं कि सियालदह कोर्ट ने जो फैसला दिया है उसे पढ़ें।

‘सीबीआई ने जो किया है ऐसा नहीं करना चाहिए था’

सीबीआई जांच पर सवाल उठाते हुए पीड़िता के पिता ने कहा कि सीबीआई ने जो काम किया है ऐसा नहीं करना चाहिए था। भारत की प्रमुख जांच एजेंसी ने जिस तरह से केस की जांच की है। हमने कोर्ट के सामने यह सारी बाते रखी हैं। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले की तारीख है। देखते हैं कि कोर्ट का क्या रुख रहता है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में कोलकाता के सियालदह कोर्ट ने आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप-हत्या के मामले में दोषी सिविक वालंटियर संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई। इस फैसले पर पीड़िता के पिता ने असंतोष जताया था। उन्होंने मीडिया से कहा था कि दोषी को फांसी इसलिए नहीं हुई क्योंकि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ठीक से जांच नहीं की। दोषी संजय को मौत की सजा नहीं दी गई क्योंकि सीबीआई उसके खिलाफ उचित सबूत पेश नहीं कर सकी। इसलिए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई।

9 अगस्त को घटित हुई थी घटना

गौरतलब है कि पिछले साल 9 अगस्त को महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव अस्पताल के सेमिनार हॉल से बरामद किया गया था। कोलकाता पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और क्राइम सीन से मिले सबूतों के आधार पर जांच की। इसके बाद सिविक वालंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया था।

संजय रॉय इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की चार्जशीट में मुख्य आरोपी है। संजय रॉय को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64, धारा 66 और धारा 103 (आई) के तहत दोषी ठहराया गया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version