HomeभारतAAP में कई फेरबदल, सौरभ भारद्वाज सहित सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को...

AAP में कई फेरबदल, सौरभ भारद्वाज सहित सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को नई जिम्मेदारी

नई दिल्ली: सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष होंगे। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी ने कुछ और अहम फेरबदल की घोषणा की है। 

सौरभ भारद्वाज दिल्ली में इस तरह अब गोपाल राय की जगह लेंगे। भारद्वाज को फरवरी में हुए चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। ग्रेटर कैलाश निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे भारद्वाज दो साल तक दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री भी रहे। 

पार्टी ने महाराज मलिक को जम्मू-कश्मीर का प्रदेश अध्यक्ष भी नियुक्त किया है। मेहराज मलिक घाटी में ‘आप’ के इकलौते विधायक हैं। इसके अलावा आप ने चार राज्यों में प्रभारी भी नियुक्त किए हैं। वरिष्ठ नेता गोपाल राय और दुर्गेश पाठक को क्रमशः गुजरात प्रभारी और सह प्रभारी बनाया गया है। पंकज गुप्ता गोवा के आप प्रभारी होंगे।

मनीष सिसोदिया बनाए गए पंजाब के प्रभारी

पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मॉडल के लिए ‘आप’ का चेहरा रहे मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी और सत्येंद्र जैन को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। राज्यसभा सांसद राघव चड्डा को राज्य सह-प्रभारी पद से मुक्त कर दिया गया है।

फरवरी में दिल्ली में हार के बाद पंजाब ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां ‘आप’ अभी सत्ता में है। पंजाब से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का राज्य प्रभारी बनाया गया है। पार्टी में यह नए फेरबदल दिल्ली में हुए चुनावों में भाजपा से ‘आप’ को मिली हार के बाद की गई हैं। दिल्ली चुनाव में भाजपा ने 70 सीटों में 48 पर जीत दर्ज की थी। आप केवल 22 सीटें ही जीत पाई थी।

इन सबके बीच दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने सौरभ भारद्वाज को दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी और दुर्गेश पाठक को सह-प्रभारी बनने पर बधाई दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version