HomeखेलकूदRCB क्रिकेटर यश दयाल को लगा बड़ा झटका, नहीं खेल पाएंगे यह...

RCB क्रिकेटर यश दयाल को लगा बड़ा झटका, नहीं खेल पाएंगे यह लीग; यौन उत्पीड़न आरोप मामले में हुई कार्रवाई

लखनऊ: RCB क्रिकेटर यश दयाल की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं। नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अब दयाल के ऊपर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। वहीं, जयपुर के सांगानेर सदर थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से भी बड़ी कार्रवाई की गई है। यूपीसीए ने दयाल के आगामी टी20 लीग खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

बाएं हाथ के गेंदबाज यश दयाल आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा थे। इस सीजन में दयाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 मुकाबलों में 13 विकेट झटके थे।

करियर को लेकर उठ रहे हैं सवाल

यश दयाल के ऊपर लगे गंभीर आरोपों के चलते उनके करियर को लेकर सवाल उठने लगे हैं और भविष्य को लेकर भी चिंताएं व्यक्त की जा रही हैं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा उन्हें लीग से बाहर किए जाने का फैसला आरोपों की गंभीरता को दर्शाता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी टी20 लीग में गोरखपुर लायंस की टीम ने दयाल को 7 लाख रुपये में खरीदा था लेकिन वह कानूनी मामलों के चलते इस लीग में नहीं खेल पाएंगे। हाल ही में उन्हें एक बड़ा झटका तब लगा था जब राजस्थान हाई कोर्ट ने उन्हें राहत देने से इंकार कर दिया था। अदालत ने उनकी गिरफ्तारी और किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई पर स्टे लगाने से इंकार कर दिया था क्योंकि इस मामले में पीड़िता नाबालिग है जिससे यह मामला और भी संवेदनशील हो जाता है। मामले की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होनी है। 

गाजियाबाद में दर्ज हुआ था मामला

27 वर्षीय यश दयाल के खिलाफ पहले मामला गाजियाबाद में दर्ज किया गया था जहां उन पर एक महिला को शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया गया था। दयाल के खिलाफ शुरुआती शिकायत मुख्यमंत्री शिकायत ऑनलाइन पोर्टल पर 21 जून को दर्ज कराई गई थी। जिसमें दयाल पर आरोप लगाया गया था कि एक महिला के साथ 5 साल के रिश्ते के दौरान “भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक शोषण” किया गया। 

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने हालांकि शुरुआत में दयाल की गिरफ्तारी पर स्टे का आदेश दिया था लेकिन जुलाई के शुरुआती दिनों जयपुर में उनके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया जहां राजस्थान हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर स्टे लगाने से इंकार कर दिया। ऐसे में एक ओर दयाल कानूनी कार्रवाई का शिकार हो सकते हैं तो वहीं उनका करियर भी दांव पर लगा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version