मुंबईः रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ग्रेड-बी ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 120 पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। इसके लिए आवेदन 10 सितंबर से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर तय की है। वहीं, फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख 30 सितंबर ही है।
इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तय की गई है। वहीं, अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित आरबीआई ने एक अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना में भर्ती से संबंधित जरूरी जानकारी दी गई है। इसके साथ ही इसमें आयु को लेकर कुछ छूट का भी प्रावधान है। ऐसे में जो अभ्यर्थी 30 पार कर चुके हैं, उन्हें भर्ती से संबंधित अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
RBI की भर्ती के लिए किस पद के लिए कितने पद?
RBI की इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए पद निकाले गए हैं। ऐसे में जानेंगे कि किस पद के लिए कितनी भर्ती निकाली गई है।
ऑफिसर ग्रेड- बी जनरल – इस पद हेतु कुल 83 पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। इस पद हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन मांगी गई है। इसके लिए 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। इसके अलावा मास्टर्स डिग्री में 55 प्रतिशत अंक वाले भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थी मास्टर्स पास करके भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Madhya Pradesh एंप्लॉयमेंट सेलेक्शन बोर्ड (MPESB) ग्रुप 2 सब ग्रुप 3 के पदों पर निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन
ऑफिसर ग्रेड – बी डीपर – इस पद हेतु 17 पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। इस पद हेतु आवेदन करने के लिए इकॉनमिक्स में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा फाइनेंस में मास्टर्स, पीजीडीएम या एमबीए वाले भी आवेदन कर सकते हैं।
ऑफिसर ग्रेड- बी डीएसआईएम – इस पद हेतु 20 पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। इस पद हेतु आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता स्टैटिस्टिक्स, गणित में मास्टर्स डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा सभी सेमेस्टर या साल में 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। वहीं, एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं।
RBI की इस भर्ती के लिए कब होगी परीक्षा?
RBI की इस भर्ती हेतु परीक्षा इसी साल 18-19 अक्तूबर को प्रस्तावित है। परीक्षा से कुछ दिनों पहले इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
वहीं, इस परीक्षा का दूसरा चरण 6-7 दिसंबर को होगा। हालांकि, भर्ती की तारीख में बदलाव भी हो सकते हैं। ये अधिकार आरबीआई के पास है। यह परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी। दूसरे चरण की परीक्षा के बाद जिन अभ्यर्थियों को चुना जाएगा, उनका इंटरव्यू भी होगा। इस भर्ती के तहत चुने गए अभ्यर्थियों की देश में कहीं भी पोस्टिंग हो सकती है।
ऐसे में अगर रोजगार की तलाश में हैं और इस भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने का लिंक 10 सितंबर को खुलेगा।