Friday, October 10, 2025
Homeकारोबाररसोइए को 1 करोड़, सचिव को 10 लाख; रतन टाटा ने अपनी...

रसोइए को 1 करोड़, सचिव को 10 लाख; रतन टाटा ने अपनी वसीयत में कर्मचारियों के लिए छोड़ी करोड़ों की संपत्ति

मुंबई: दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा ने अपनी वसीयत में अपने घरेलू और कार्यालय कर्मचारियों के लिए 3 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति छोड़ी है। साथ ही कई ऋण भी माफ किए। रतन टाटा ने अपनी 3,800 करोड़ रुपये की संपत्ति का अधिकांश हिस्सा रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन और रतन टाटा एंडोमेंट ट्रस्ट को दान कर दिया। हालांकि, उनकी वसीयत में उनके कुछ पुराने कर्मचारियों का विशेष उल्लेख किया गया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2024 में निधन से पहले, उन्होंने अपनी वसीयत में निर्देश दिया कि उनके 7 साल या उससे अधिक समय तक सेवा देने वाले घरेलू कर्मचारियों को 15 लाख रुपये उनकी सेवा अवधि के अनुपात में वितरित किए जाएं। इसके अलावा, अंशकालिक सहायकों और कार सफाई करने वालों के लिए भी 1 लाख रुपये की राशि आवंटित की गई है।

रसोइया राजन शॉ को 1 करोड़, 51 लाख का ऋण भी माफ

उनके लंबे समय तक साथ रहे रसोइया राजन शॉ को 1 करोड़ रुपये मिले, जिसमें 51 लाख रुपये का ऋण माफ किया गया। बटलर सुब्बैया कोनार को 66 लाख रुपये मिले, जिसमें 36 लाख रुपये की ऋण माफी शामिल थी। सचिव डेलनाज गिल्डर को 10 लाख रुपये, जबकि ड्राइवर राजू लियोन को 1.5 लाख रुपये के साथ 18 लाख रुपये के ऋण की माफी मिली।

उनकी वसीयत में स्पष्ट निर्देश थे कि राजन शॉ, सुब्बैया कोनार और राजू लियोन से कोई ऋण वसूला नहीं जाएगा। उन्होंने लिखा, “ये ऋण मेरी ओर से संबंधित कर्मचारियों/ड्राइवर को उपहार के रूप में माने जाएं।”

अन्य कर्मचारी और सहयोगी भी बने हकदार

टाटा ट्रस्ट्स के सलाहकार होशी डी मलेसारा को 5 लाख रुपये मिले, जबकि अलीबाग बंगले के केयरटेकर देवेंद्र कटामोल्लू को 2 लाख रुपये प्रदान किए गए। उनके व्यक्तिगत सहायक दीप्ति दिवाकरन को 1.5 लाख रुपये और चपरासियों गोपाल सिंह व पांडुरंग गुरव को 50,000 रुपये मिले। सहायक सरफराज देशमुख के 2 लाख रुपये के ऋण को माफ कर दिया गया।

पड़ोसी के भी ऋण माफ, पालतू कुत्ते टिटो के लिए भी व्यवस्था

रतन टाटा ने अपने पड़ोसी जेक मालिटे का 23.7 लाख रुपये का ऋण भी माफ कर दिया, जिसे उन्होंने यूके के वार्विक बिजनेस स्कूल में एमबीए के लिए लिया था।

रतन टाटा पशु-प्रेमी थे, और उनके पालतू कुत्ते टिटो का नाम भी उनकी वसीयत में शामिल किया गया। उन्होंने अपने जर्मन शेफर्ड टिटो के लिए 12 लाख रुपये आवंटित किए, जिसमें हर तिमाही 30,000 रुपये खर्च किए जाएंगे। टिटो की देखभाल की जिम्मेदारी उनके रसोइया राजन शॉ को दी गई है। 

टाटा की संपत्ति का बड़ा हिस्सा ट्रस्ट को समर्पित

रतन टाटा ने अपनी 3,800 करोड़ रुपये की संपत्ति का अधिकांश हिस्सा रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन और रतन टाटा एंडोमेंट ट्रस्ट को दान कर दिया। उनकी संपत्ति का एक-तिहाई हिस्सा पूर्व ताज होटल कर्मचारी मोहिनी दत्ता को दिया गया। सेशेल्स में स्थित उनकी 85 लाख रुपये की जमीन सिंगापुर स्थित RNT Associates को सौंपी गई। उनकी अलीबाग संपत्ति उनके मित्र मेहली मिस्त्री को दी गई है। उनकी दोनों सौतेली बहनें, शिरीन जेजीभॉय और दीना जेजीभॉय, शेष संपत्ति के एक-एक तिहाई हिस्से की वारिस बनीं हैं।

कपड़ों को जरूरतमंदों को देने के निर्देश

रतन टाटा ने अपने अंतिम संस्कार का खर्च भी अपनी संपत्ति से वहन करने की व्यवस्था की, जिसमें केवल 2,500 रुपये खर्च किए गए। उन्होंने निर्देश दिया कि उनके कपड़े जरूरतमंदों को दान कर दिए जाएं। वह ब्रूक्स ब्रदर शर्ट, हर्मीस टाई, पोलो, डक्स और ब्रियोनी सूट जैसे ब्रांड पहनते थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा