Friday, October 10, 2025
Homeभारतदुबई ही नहीं यूरोप और अमेरिका भी गई थीं रान्या राव, DRI...

दुबई ही नहीं यूरोप और अमेरिका भी गई थीं रान्या राव, DRI के सामने एक्ट्रेस ने खोले कई राज

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव और आईपीएस अधिकारी की बेटी ने आखिरकार अपना गुनाह कबूल कर लिया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की पूछताछ के दौरान रान्या ने कबूल किया कि उनके पास से 17 सोने के बार बरामद हुए हैं। हालांकि, इससे ज्यादा जानकारी देने से उन्होंने इनकार कर दिया और आराम करने के लिए समय मांगा।

डीआरआई अधिकारियों का कहना है कि रान्या राव कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के डीजीपी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। उनकी गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले एक साल में उन्होंने 30 बार दुबई की यात्रा की, जिनमें से 15 दिनों के भीतर चार बार दुबई गईं। माना जा रहा है कि इन यात्राओं के दौरान उन्होंने कई किलो सोना तस्करी के जरिए भारत लाया।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूछताछ के दौरान दर्ज बयान में रान्या राव ने कहा कि मैं स्वीकार करती हूं कि मेरे पास से 17 सोने की छड़ें बरामद की गई हैं। मैं अनुरोध करूंगी कि कार्यवाही को यथासंभव निजी रखा जाए। मैंने यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व की यात्रा करने के साथ दुबई, सऊदी अरब भी गई। मैं बताना चाहती हूं कि मैं इस समय थकी हुई हूं, मुझे पर्याप्त आराम नहीं मिला।

तस्करी गिरोह से जुड़े रान्या राव के तार

जांच में पता चला है कि रान्या राव सरगनाओं के इशारे पर सोने की तस्करी कर रही थी और अंतरराष्ट्रीय गिरोह का गठजोड़ बहुत गहरा था। सूत्रों ने बताया कि अभिनेत्री इतनी अमीर नहीं थी कि 17।29 करोड़ रुपये का सोना खरीद सके। अधिकारियों ने पाया कि अभिनेत्री को दुबई से बेंगलुरू तक एक किलोग्राम सोने की तस्करी करने के लिए 4 लाख से 5 लाख रुपये का कमीशन मिला था। सरगनाओं ने उसे सोने की तस्करी में शामिल किया, क्योंकि उन्हें अच्छी तरह पता था कि वह एक सेवारत आईपीएस अधिकारी की बेटी है और इसका फायदा उठाकर तस्करी को अंजाम दे सकती हैं।

सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों को इसमें बेंगलुरू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के कर्मचारियों की संलिप्तता का भी संदेह है। जांच अब इस बात पर केंद्रित है कि रान्या राव ने सोना किसे सौंपा। अधिकारी रान्या राव के बैंक खातों से डाटा एकत्र कर रहे हैं और पिछले दो वर्षों के लेन-देन का विश्लेषण कर रहे हैं। उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और नेटवर्क के बारे में सुराग पाने के लिए फोन से जानकारी एकत्र की जा रही है।

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि रान्या राव से हवाई अड्डे और उसके आवास से भारी मात्रा में सोना और नकदी जब्त होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले को अपने हाथ में ले सकता है।

मुख्य आरोपियों और विदेशी लिंक पर जांच केंद्रित

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारी उनके आवास से जब्त की गई 2।67 करोड़ रुपये की कथित नकदी की जानकारी ईडी के साथ साझा कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि राव पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत भी आरोप लग सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि रान्या राव ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच में सहयोग नहीं किया और अधिकारियों को धमकाते हुए कहा कि वह डीजीपी की बेटी है। अधिकारियों को उस पर शक हुआ और उसकी हरकतों पर नजर रखने के लिए डीआरआई को सक्रिय किया गया।

इस बीच, कथित तौर पर उसे हवाई अड्डे से बाहर ले जाने वाले पुलिसकर्मी भी जांच के दायरे में आ गए हैं। डीआरआई के अधिकारियों ने सोमवार रात बेंगलुरू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री से 14।8 किलोग्राम सोना जब्त करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से आने के बाद अभिनेत्री को एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। डीआरआई के अधिकारी उसकी दुबई की लगातार यात्राओं के बाद उसकी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे।

(आईएनएस इनपुट के साथ)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा