Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजनइंडियाज गॉट लैटेंट विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया का कमबैक, रिलीज किया...

इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया का कमबैक, रिलीज किया पहला पॉडकास्ट

मुंबई: ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो विवाद के एक महीने से अधिक समय के बाद, फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबाद‍िया ने अपने चैनल टीआरएस पर एक नया पॉडकास्ट जारी किया है। बौद्ध भिक्षु पाल्गा रिनपोछे के साथ अपनी हालिया बातचीत में, रणवीर ने अपने जीवन की चुनौतीपूर्ण वास्तविकताओं के बारे में बात की। भिक्षु के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए, रणवीर ने उनके साथ अपनी मुलाकात को याद किया। पॉडकास्टर ने खुलासा किया कि भिक्षु ने उन्हें ज्ञान और करुणा के मिलन का वास्तविक अर्थ सिखाया।

रणवीर इलाहाबाद‍िया ने भिक्षु पाल्गा रिनपोछे से की बात 

अपने जीवन में हाल ही में आई चुनौतियों की ओर इशारा करते हुए, रणवीर ने कहा, “हम अपने जीवन में पहले भी दो बार मिल चुके हैं, सर, और आप हमेशा ऐसे समय में आए हैं, जब मैं कठिनाइयों का सामना कर रहा था। जब मेरी वास्तविकता एक कठिन परिस्थिति का सामना कर रही होती है…आज, मैं एक बड़ी चुनौती का सामना कर रहा हूं, जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उसका सामना करूंगा, इसलिए मैं बहुत आभारी हूं। धन्यवाद, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।”

जैसे ही रणवीर ने सोशल मीडिया पर भिक्षु पाल्गा रिनपोछे के साथ अपनी ताजा बातचीत की झलकियां शेयर कीं, नेटिज़ेंस ने कमेंट बॉक्स में उनके समर्थन में कमेंट्स की बाढ़ ला दी, और उन्हें और अधिक मजबूती से वापस आने के लिए कहा। हाल ही में, यूट्यूबर ने एक और मौका मांगा, और वादा किया कि वह ‘अधिक जिम्मेदारी’ के साथ कंटेंट बनाएंगे।

विवादों के बाद रणवीर का पहला पॉडकास्ट

रणवीर ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “अगर संभव हो तो कृपया अपने दिल में मेरे लिए जगह बनाइए। मुझे एक और मौका दीजिए। मुझे कंटेंट क्रिएशन बहुत पसंद है। मुझे पॉडकास्टिंग बहुत पसंद है। अपने देश के इतिहास और संस्कृति को जानना मेरा जुनून है। मैं अपनी नौकरी के ज़रिए यही कर रहा हूं। और मैं बस यही करना चाहता हूं। जब मेरा मानसिक स्वास्थ्य इतना खराब हो रहा था, तब ध्यान, साधना और प्रार्थना के जरिए मुझे पता चला कि अंत में सिर्फ़ भगवान ही आपके साथ हैं।”

रणवीर ने आगे कहा, “इसलिए मैं इस दौर को सज़ा के तौर पर नहीं देख रहा हूं। मैं इसे एक सीख के तौर पर देख रहा हूं। मैं इसे एक बदलाव के तौर पर देख रहा हूं। अगर भगवान ने अब तक इतना कुछ दिया है, तो मैं इस दौर को भगवान का तोहफ़ा मानता हूं।” उन्होंने अंत में कहा, “और मुझे उम्मीद है कि अगले 10, 20, 30 सालों में हम अपने कंटेंट और अपने काम के ज़रिए वाकई देश को बदल देंगे। पॉडकास्ट की क्वालिटी बढ़ेगी।”

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा