रणवीर सिंह की आगामी फिल्म धुरंधर रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म पर दो अलग-अलग परिवारों ने आपत्ति जताई है, जिनका दावा है कि इसमें उनके दिवंगत परिजनों- एक भारतीय सैन्य अधिकारी और एक पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी को गलत तरीके से दर्शाया गया है।
अशोक चक्र और सेना पदक से सम्मानित शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उनका आरोप है कि फिल्म में मेजर शर्मा के जीवन, उनके गुप्त अभियानों और शहादत को दिखाया गया है, लेकिन इसके लिए न तो भारतीय सेना से और न ही कानूनी उत्तराधिकारियों से अनुमति ली गई।
परिवार ने क्या कहा?
परिवार का कहना है कि मीडिया रिपोर्ट्स और ऑनलाइन चर्चाओं के जरिए फिल्म को मेजर शर्मा की कहानी बताया जा रहा है, लेकिन फिल्ममेकर्स ने कभी यह स्वीकार नहीं किया और न ही परिवार से कोई परामर्श किया। याचिका में यह भी कहा गया है कि शहीद “कोई कमर्शियल कमोडिटी नहीं हैं,” और उनके जीवन को बिना अनुमति बदलना संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत उनके मरणोपरांत व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, सीबीएफएस, भारतीय सेना और फिल्म के निर्माता-निर्देशकों को मामले में पक्षकार बनाया गया है। परिवार ने मांग की है कि किसी भी पब्लिक रिलीज से पहले उन्हें प्राइवेट स्क्रीनिंग दिखाई जाए और भविष्य में किसी भी शहीद पर आधारित फिल्म बनाने से पहले कानूनी परिवार और सेना से अनुमति लेना अनिवार्य किया जाए।
पाकिस्तानी अधिकारी चौधरी असलम के परिवार की भी आपत्ति
विवाद सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा। कराची के चर्चित पुलिस अधिकारी चौधरी असलम खान की पत्नी नूरीन असलम ने भी फिल्म के खिलाफ नाराजगी जताई है। फिल्म में संजय दत्त को चौधरी असलम के तौर पर दिखाया गया है और ट्रेलर की एक लाइन-“child of the devil and a jinn” — को लेकर उन्होंने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई।
उन्होंने कहा कि यह वाक्य न केवल उनके पति, बल्कि उनकी दिवंगत मां का भी अपमान है। नूरीन असलम ने चेतावनी दी है कि यदि उनके पति की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया, तो वे कानूनी कदम उठाएँगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय फिल्ममेकर जानबूझकर पाकिस्तानी शख्सियतों को निशाना बनाते हैं।
धुरंधर में कौन-कौन कलाकार हैं?
‘धुरंधर’ को आदित्य धर ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होनी है। इसमें रणवीर सिंह के साथ अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर माधवन नजर आएंगे।
माधवन नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल का किरदार निभा रहे हैं, जबकि रणवीर सिंह के अपोजिट उनसे 20 साल छोटी एक्ट्रेस सारा अर्जुन नजर आएंगी। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बहस तेज है। कुछ लोग फिल्म को फिक्शन मानते हैं, जबकि आलोचकों का कहना है कि अगर वास्तविक जीवन से प्रेरणा ली जा रही है, तो संवेदनशीलता और अनुमति दोनों जरूरी हैं।

