Homeरोजगारराजस्थान हाई कोर्ट ने चतुर्थ श्रेणी के पदों पर निकाली बंपर भर्ती,...

राजस्थान हाई कोर्ट ने चतुर्थ श्रेणी के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन

जयपुरः राजस्थान हाई कोर्ट ने चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 5,670 पद निकाले गए हैं। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास मांगी गई है।

ऐसे में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह भर्ती के शानदार अवसर है। अगर रोजगार की तलाश में हैं तो अंतिम तिथि से पहले इस भर्ती के आवेदन करना बिल्कुल न भूलें। 

27 जुलाई तक करें आवेदन

इस भर्ती के लिए आवेदन 27 जून से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 27 जुलाई को शाम 5 बजे तक है। वहीं, आवेदन शुल्क जमा करने की भी अंतिम तारीख 27 जुलाई ही रखी गई है। 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है जबकि आवेदन करने की अधिकतम आयु 40 वर्ष है। वहीं, भर्ती से संबंधित राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। 

यह भी पढ़ें – इसरो में साइंटिस्ट बनने का मौका

अभ्यर्थियों को चुने जाने के बाद उन्हें राजस्थान हाई कोर्ट, जिला अदालतों और अन्य अदालतों में भर्ती किया जाएगा। 

क्या है योग्यता? 

इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास मांगी गई है। इसके साथ ही देवनागरी लिपि की भी जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा राजस्थानी संस्कृति की भी जानकारी होनी चाहिए। 

इसके लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपये रखा गया है। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपये रखा गया है। एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये रखा गया है। 

यह भी पढ़ें – SSC CHSL भर्ती 2025

आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं। इसके अलावा यूपीआई के माध्यम से भी यह शुल्क जमा कर सकते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version