Friday, October 10, 2025
HomeभारतRajasthan Board Result 2025: कब आएंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे?

Rajasthan Board Result 2025: कब आएंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे?

जयपुरः राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी आरबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजों की तारीख किसी भी समय घोषित कर सकता है। इसके अलावा 5वीं और आठवीं के लिए भी नतीजे जारी करने की तारीख की भी घोषणा जल्द ही की जा सकती है। 

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन 5वीं, 8वीं, 10वीं     और 12वीं कक्षा के लिए हाल ही में नतीजे जारी कर सकता है। नतीजे राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखे जा सकेंगे। 

हालांकि, अभी तक इस संबंध में बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक अधिसूचना नहीं जारी की गई है। 

बीते साल कब आए थे नतीजे? 

साल 2024 की बात करें तो राजस्थान बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा के नतीजे 29 मई को जारी किए गए थे। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे 20 मई को जारी किए जाएंगे। 

राजस्थान बोर्ड में 10वीं की परीक्षा में इस बार 11 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी तो वहीं 12वीं की परीक्षा 10 लाख से अधिक लोगों ने दी थी। 

कैसे देखें नतीजे? 

नतीजे जारी होने के बाद राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना है, उस पर जाएं। अब रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें। इसके बाद नतीजे स्क्रीन पर दिखाई देंगे। 

इसके अलावा एसएमएस के जरिए भी नतीजे देख सकते हैं। 10वीं के नतीजे देखने के लिए मैसेज बॉक्स में RJ10 (रोल नंबर) लिखें। वहीं 12 के लिए RJ12(रोल नंबर) लिखें। इसके बाद इसे 56263 या 5676750 पर भेज दें। 

वहीं नतीजों से असंतुष्ट छात्र पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल होने वाले अभ्यर्थियों को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। 

गौरतलब है कि हाई स्कूल की परीक्षाएं इस साल छह मार्च से चार अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी और 12 वीं की परीक्षाएं छह मार्च से सात अप्रैल तक आयोजित की गईं थीं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा