नई दिल्ली: भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग को लेकर जल्द एक नई नीति लेकर आने वाली है। इसके तहत रेल यात्री अब पहले से बुक टिकट या रिजर्वेशन पर यात्रा की तारीख बदल सकेंगे। अमूमन कई बार ऐसा होता है कि यात्रा की तारीख बदलने की मजबूरी आ जाती है। रेलवे यात्रियों के लिए हालांकि ये मजबूरी बड़ी मुश्किल बन जाती है, क्योंकि इसमें अभी तक यात्रा की तारीख बदलने का कोई विकल्प नहीं है।
ऐसे में अमूमन यात्री पहले से बुक टिकट को कैंसल करते हैं और फिर नई तारीख के साथ रिजर्वेशन कराते हैं। ऐसे में टिकट रद्द करने पर रेलवे कुछ पैसे भी काटता है और फिर से रिजर्वेशन में अलग से पैसे भी देने पड़ते हैं। कुल मिलाकर ये कई लोगों के लिए काफी महंगे का सौदा साबित होता है। इसलिए मजबूरी में कई यात्री अपनी महत्वपूर्ण योजनाएं या अचानक आई विवशता को भूल पहले से बुक टिकट पर ही यात्रा करना बेहतर समझते हैं। लेकिन अब यात्रा की तारीख बदलने के विकल्प से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
कब से लागू होगी नई व्यवस्था
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुष्टि की है कि यात्री आने वाले समय में बिना किसी शुल्क के यात्रा की तारीख में ऑनलाइन बदलाव कर सकेंगे। रेल मंत्री ने ये भी बताया कि जनवरी से ये सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
रेल मंत्री ने कहा कि मौजूदा व्यवस्था अनुचित है और यात्रियों के हित में नहीं है। उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि नए बदलावों को लागू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
हालांकि, रेल मंत्री ने कहा कि नई तारीख पर कन्फर्म टिकट मिलने की कोई गारंटी नहीं होगी, क्योंकि यह सीट की उपलब्धता पर निर्भर करता है। इसके अलावा, अगर नए टिकट की कीमत ज्यादा है, तो यात्रियों को किराए का अंतर चुकाना होगा।
कुल मिलाकर इस बदलाव से उन लाखों यात्रियों को मदद मिलेगी जिन्हें अपनी ट्रेन यात्रा में कभी-कभी बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है, लेकिन वर्तमान में उन्हें टिकट रद्द कराने और फिर बुक करने में भारी शुल्क चुकाना पड़ता है।
मौजूदा नियमों के अनुसार, प्रस्थान से 48 से 12 घंटे पहले कन्फर्म टिकट रद्द करने पर किराए में 25 प्रतिशत की कटौती होती है। ऐसे ही प्रस्थान से 12 से 4 घंटे पहले रद्दीकरण पर शुल्क बढ़ जाता है। आरक्षण चार्ट तैयार होने के बाद, रद्दीकरण पर आमतौर पर पैसे वापस नहीं किए जाते हैं।
हाल में रेलवे ने किए हैं कई और बदलाव
भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट रिजर्वेशन के नियमों को लेकर हाल में कुछ और बदलाव भी किए हैं। ये नए नियम 1 अक्टूबर, 2025 से लागू हैं। इसके अनुसार अब सामान्य रिजर्वेशन खुलने पर पहले 15 मिनट तक वे ही लोग ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे, जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक होगा। यह व्यवस्था स्लीपर सहित एसी बॉगी के टिकट बुकिंग के लिए भी लागू है। इससे पहले अभी तक आधार लिंक कराने की व्यवस्था केवल तत्काल टिकट बुकिंग के लिए लागू थी।
वैसे, कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटरों पर आरक्षित टिकट बुक करने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, जनरल आरक्षण के पहले 10 मिनट के दौरान अधिकृत टिकट एजेंटों को टिकट बुक करने से रोकने वाला मौजूदा नियम भी जारी है।
इससे पहले इसी साल रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में सबसे पहले बदलाव किया था। इसके तहत केवल आधार से लिंक आईआरसीटीसी अकाउंट के जरिए ही अब यात्री तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।