Thursday, October 9, 2025
Homeभारतत्योहारी सीजन के लिए रेलवे की बड़ी सौगात: अयोध्या, लुधियाना और जयनगर...

त्योहारी सीजन के लिए रेलवे की बड़ी सौगात: अयोध्या, लुधियाना और जयनगर के लिए 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, इस दिन से बुकिंग शुरू

आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में धांधली रोकने के लिए नया नियम लागू किया है। इसके तहत जनरल रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट तक टिकट केवल उन्हीं यात्रियों को बुक करने की अनुमति होगी जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से वेरिफाइड है।

त्योहारी मौसम चल रहा है और ट्रेनों में भीड़ भी बढ़ने लगी है। ऐसे में दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ पूजा के मौके पर त्योहारों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने तीन जोड़ी विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें विशेष किराए पर बांद्रा टर्मिनस–अयोध्या कैंट, बांद्रा टर्मिनस–लुधियाना जंक्शन और उधना–जयनगर के बीच चलेंगी। इन सेवाओं का संचालन सितंबर के अंत से दिसंबर 2025 की शुरुआत तक होगा और ये कई राज्यों व खास जंक्शनों से होकर गुजरेंगी।

बांद्रा टर्मिनस–अयोध्या कैंट साप्ताहिक विशेष (09095/09096)

ट्रेन संख्या 09095 बांद्रा टर्मिनस–अयोध्या कैंट साप्ताहिक विशेष हर बुधवार सुबह 11:00 बजे बांद्रा से चलेगी (1 अक्टूबर से 19 नवंबर तक) और अगले दिन शाम 5:30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09096 हर गुरुवार रात 9:00 बजे अयोध्या कैंट से रवाना होगी (2 अक्टूबर से 20 नवंबर तक) और शनिवार सुबह 6:00 बजे मुंबई पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन बोरिवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ और बाराबंकी सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी।

बांद्रा टर्मिनस–लुधियाना जंक्शन साप्ताहिक विशेष (09097/09098)

ट्रेन संख्या 09097 बांद्रा–लुधियाना साप्ताहिक विशेष हर रविवार रात 9:50 बजे बांद्रा से चलेगी (5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक) और मंगलवार रात 12:30 बजे लुधियाना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09098 हर मंगलवार सुबह 4:00 बजे लुधियाना से रवाना होगी (7 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक) और अगले दिन सुबह 10:20 बजे बांद्रा पहुंचेगी। रास्ते में इसके प्रमुख ठहराव सूरत, वडोदरा, कोटा, नई दिल्ली, पानीपत और अंबाला होंगे।

उधना–जयनगर विशेष (09151/09152)

ट्रेन संख्या 09151 उधना–जयनगर विशेष 30 सितंबर 2025 को सुबह 6:45 बजे उधना से रवाना होगी और अगले दिन रात 9:30 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09152 जयनगर–उधना विशेष 1 अक्टूबर को रात 11:00 बजे जयनगर से चलेगी और 3 अक्टूबर को शाम 5:45 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन सूरत, वडोदरा, प्रयागराज, आरा, पाटलिपुत्र, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मधुबनी पर रुकेगी।

पूरी जानकारी इस टेबल में देख सकते हैं-

ट्रेन संख्यामार्गप्रस्थान का दिन और समयसंचालन की अवधिप्रमुख ठहराव
09095बांद्रा टर्मिनस – अयोध्या कैंट (साप्ताहिक)हर बुधवा सुबह 11:00 बजे1 अक्टूबर से 19 नवंबर 2025 तकसूरत, वडोदरा, रतलाम, झाँसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ।
09096अयोध्या कैंट – बांद्रा टर्मिनस (साप्ताहिक)हर गुरुवार रात 9:00 बजे2 अक्टूबर से 20 नवंबर 2025 तकबाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, झाँसी, रतलाम, वडोदरा, सूरत।
09097बांद्रा टर्मिनस – लुधियाना जंक्शन (साप्ताहिक)हर रविवार रात 9:50 बजे5 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तकसूरत, वडोदरा, कोटा, नई दिल्ली, पानीपत, अंबाला।
09098लुधियाना जंक्शन – बांद्रा टर्मिनस (साप्ताहिक)हर मंगलवार सुबह 4:00 बजे7 अक्टूबर से 2 दिसंबर 2025 तकअंबाला, पानीपत, नई दिल्ली, कोटा, वडोदरा, सूरत।
09151उधना – जयनगर (वन-वे)30 सितंबर 2025 सुबह 6:45 बजेकेवल 30 सितंबर 2025सूरत, वडोदरा, प्रयागराज, आरा, पाटलिपुत्र, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी।
09152जयनगर – उधना (वन-वे)1 अक्टूबर 2025 रात 11:00 बजेकेवल 1 अक्टूबर 2025मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र, आरा, प्रयागराज, वडोदरा, सूरत।

सभी ट्रेनों में स्लीपर, जनरल बोगी के साथ एसी क्लास के कोच उपलब्ध रहेंगे

सभी ट्रेनों में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास के कोच उपलब्ध रहेंगे। ट्रेन संख्या 09151 की बुकिंग 28 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, जबकि ट्रेन संख्या 09095, 09096, 09097 और 09098 की आरक्षण प्रक्रिया 29 सितंबर से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी। यात्री विस्तृत समय सारणी, ठहराव और कोच संरचना की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर देख सकते हैं।

1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियम बदलेंगे

गौरतलब है कि 1 अक्टूबर से रेल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव भी होने जा रहा है। यह बदलाव खासतौर पर ऑनलाइन बुकिंग पर लागू होगा। आज के समय में अधिकतर यात्री IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करते हैं, इसलिए इसका असर सीधा यात्रियों पर पड़ेगा।

आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में धांधली रोकने के लिए नया नियम लागू किया है। इसके तहत जनरल रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट तक टिकट केवल उन्हीं यात्रियों को बुक करने की अनुमति होगी जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से वेरिफाइड है। यह कदम उन एजेंट्स पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है जो बड़ी संख्या में टिकट बुक कर उन्हें महंगे दामों पर बेच देते हैं। इस बदलाव से आम यात्रियों को टिकट पाने में आसानी होगी और ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी और सुरक्षित बनेगी।

अब जिन यात्रियों ने अपना आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से वेरिफाइड कर लिया है, वे सुबह 8 बजे से 8:15 बजे तक टिकट बुक कर सकेंगे। जिनके अकाउंट वेरिफाइड नहीं होंगे, उन्हें इस दौरान बुकिंग करने का मौका नहीं मिलेगा। समय पर लॉगिन करने वाले यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी और टिकट जल्दी मिल सकेगा। यह व्यवस्था तत्काल टिकट बुकिंग की तरह ही आम लोगों के लिए मददगार साबित होगी।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.in
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा