Friday, October 10, 2025
Homeकारोबारअमेजन, फ्लिपकार्ट के गोदामों पर 15 घंटे से ज्यादा की छापेमारी, फर्जी...

अमेजन, फ्लिपकार्ट के गोदामों पर 15 घंटे से ज्यादा की छापेमारी, फर्जी ISI चिन्ह वाले कई उत्पाद जब्त

नई दिल्ली: भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की दिल्ली शाखा की ओर से कुछ प्रमुख ई-कॉमर्स वितरकों के गोदामों पर मारे गए छापे में हजारों घटिया उत्पाद जब्त हुए हैं। दिल्ली के मोहन कोऑपरेटिव इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित अमेजन सेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के गोदामों में 15 घंटे से अधिक की कार्रवाई में टीम ने हजारों घटिया उत्पाद जब्त किए। 

पीआईबी के अनुसार 19 मार्च को की गई छापेमारी में गीजर, फूड मिक्सर और विभिन्न बिजली के उपकरणों सहित 3,500 से अधिक सामान जब्त किए गए थे। टीम ने पाया कि बड़ी मात्रा में उत्पादों में या तो अनिवार्य ISI मार्क नहीं था या उन पर नकली ISI लेबल लगे हुए थे। जब्त माल का कुल अनुमानित मूल्य लगभग 70 लाख रुपये है।

फ्लिपकार्ट से जुड़े गोदाम पर भी छापेमारी

इसके अलावा एक अलग छापेमारी में बीआईएस अधिकारियों ने दिल्ली के त्रिनगर में स्थित फ्लिपकार्ट की सहायक कंपनी इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारा। इस कार्रवाई में स्पोर्ट्स फुटवियर का एक बड़ा भंडार पकड़ा गया, जो पैक करके भेजने के लिए तैयार था। हालांकि, ये उत्पादों जरूरी आईएसआई मानक को पूरा नहीं कर रहे थे। इन पर उत्पाद के निर्माण की उचित तिथि की जानकारी भी नहीं दी गई थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार इस कार्रवाई के दौरान करीब 590 जोड़ी स्पोर्ट्स फुटवियर जब्त किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये है। बताया गया है ये छापे बीआईएस द्वारा गुणवत्ता मानकों के अनुपालन को लागू कराने और उपभोक्ता हितों की रक्षा के लिए एक व्यापक राष्ट्रव्यापी पहल का हिस्सा हैं। 

पिछले कुछ महीनों में बीआईएस टीमों ने दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, लखनऊ और श्रीपेरंबदूर सहित भारत भर के विभिन्न स्थानों पर इसी तरह की कार्रवाई की है, जिसमें कई घटिया उत्पाद जब्त किए गए हैं। भारतीय मानक ब्यूरो ने 769 उत्पादों के लिए अनिवार्य प्रमाणन अनिवार्य किया हुआ है। बीआईएस से वैध लाइसेंस या अनुपालन प्रमाणपत्र (सीओसी) के बिना इन उत्पादों का विनिर्माण, आयात, वितरण, बिक्री, किराया, पट्टा, भंडारण या बिक्री के लिए प्रदर्शन पर सख्त रूप से पाबंदी है।

तमिलनाडु में पकड़े गए थे 3000 से ज्यादा नकली उत्पाद

पिछले हफ्ते भी बीआईएस ने तिरुवल्लूर जिले में ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनियों अमेजन और फ्लिपकार्ट के गोदामों पर छापा मारा और अनिवार्य प्रमाणीकरण के बिना बेचे जा रहे उत्पादों की बड़ी मात्रा जब्त की थी। पुडुवॉयल में अमेजन के गोदाम में अधिकारियों ने बीआईएस मानक चिह्नों के बिना इंसुलेटेड फ्लास्क, खाद्य कंटेनर, मेटल की पीने योग्य पानी की बोतलें, सीलिंग पंखे और खिलौनों सहित 3,376 वस्तुओं को जब्त किया था। 

जब्त किए गए उत्पादों की कीमत 36 लाख रुपये थी। एक समानांतर ऑपरेशन में, बीआईएस अधिकारियों ने कोडुवल्ली में फ्लिपकार्ट के गोदाम पर छापा मारा और बीआईएस प्रमाणीकरण के बिना बेबी डायपर (286 पैक), कैसरोल के 36 बॉक्स, 26 स्टेनलेस स्टील की पानी की बोतलें और 10 इंसुलेटेड स्टील की बोतलें जब्त कीं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा