Friday, October 10, 2025
Homeकारोबारतमिलनाडु में अमेजन और फ्लिपकार्ट के गोदामों पर छापे, 3,600 नकली उत्पाद...

तमिलनाडु में अमेजन और फ्लिपकार्ट के गोदामों पर छापे, 3,600 नकली उत्पाद बरामद

चेन्नई: तमिलनाडु में अमेजन और फ्लिपकार्ट समेत कई प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के गोदामों पर अचानक छापेमारी में हजारों की संख्या में नकली उत्पाद बरामद हुए हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार करीब 36 लाख रुपये के उत्पाद जब्त किए गए हैं। 

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि इनमें 215 खिलौने और 24 हैंड ब्लेंडर समेत 3,600 उत्पाद शामिल हैं। इन सभी उत्पादों के पास भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से अनिवार्य प्रमाणन नहीं था।

तमिलनाडु के दो जिलों में छापेमारी

तिरुवल्लूर जिले के पोन्नेरी स्थित अमेजन के गोदाम और तिरुवल्लूर जिले के कोडुवेल्ली स्थित फ्लिपकार्ट गोदाम में छापेमारी में 36 लाख रुपये मूल्य के गैर-प्रमाणित उत्पाद बरामद हुए हैं। इनमें बच्चों के खिलौने, सीलिंग फैन और मिनरल वाटर की बोतलें भी शामिल थीं।

इससे पहले फरवरी में गुरुग्राम में अमेजन के गोदाम में इसी तरह की कार्रवाई में 58 एल्यूमीनियम फॉयल, 34 धातु की पानी की बोतलें, 25 खिलौने, 20 हैंड ब्लेंडर, 7 पीवीसी केबल, 2 फूड मिक्सर और 1 स्पीकर जब्त किया गए था। इसी प्रकार गुरुग्राम में फ्लिपकार्ट के गोदाम पर छापेमारी में बीआईएस ने 534 स्टेनलेस स्टील की बोतलें (वैक्यूम इंसुलेटेड), 134 खिलौने और 41 स्पीकर जब्त किए, जो प्रमाणित नहीं थे।

अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों के खिलाफ कई उल्लंघनों की बीआईएस की जांच में इन गैर-प्रमाणित उत्पादों का पता चला था जो टेकविजन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े थे। 

इस सुराग पर कार्रवाई करते हुए बीआईएस ने दिल्ली में टेकविजन इंटरनेशनल से जुड़े दो अलग-अलग ठिकानों पर भी छापे मारे, जिसमें लगभग 7,000 इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर, 4,000 इलेक्ट्रिक फूड मिक्सर, 95 इलेक्ट्रिक रूम हीटर और 40 गैस स्टोव बिना बीआईएस प्रमाणन के पाए गए। जब्त किए गए गैर-प्रमाणित उत्पादों में डिजीस्मार्ट, एक्टिवा, इनालसा, सेलो स्विफ्ट, बटरफ्लाई जैसे ब्रांड शामिल थे।

हाल ही में 7 मार्च को भी लखनऊ स्थित अमेजन के गोदाम पर की गई छापेमारी में बीआईएस ने 215 खिलौने और 24 हैंड ब्लेंडर जब्त किए, जिनमें से किसी पर अनिवार्य बीआईएस सर्टिफिकेशन नहीं था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा