Homeभारतराहुल गांधी की चुनाव आयोग को चेतावनी, सत्ता में आने के बाद...

राहुल गांधी की चुनाव आयोग को चेतावनी, सत्ता में आने के बाद करेंगे कार्रवाई

नई दिल्लीः बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का मुद्दा गरमाता जा रहा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि इंडिया ब्लॉक की सरकार बनती है तो मुख्य चुनाव आयुक्त समेत दो अन्य चुनाव आयुक्तों के खिलाफ ‘वोट चोरी’ को लेकर कार्रवाई की जाएगी। 

बिहार के गया में 18 अगस्त को एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग की ‘वोट चोरी’ पकड़े जाने के बाद भी वह उनसे हलफनामा दाखिल करने के लिए कह रहा है। इस दौरान राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि ‘वोट चोरी’ भारत माता की आत्मा पर हमला है।

 राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने कहा “मैं चुनाव आयोग को बताना चाहता हूं कि पूरा देश आपसे हलफनामा मांगेगा। हमें थोड़ा समय दीजिए, हम हर विधानसभा और लोकसभा सीट पर आपकी चोरी पकड़ेंगे और जनता के सामने रखेंगे।”

राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान कहा “जैसे प्रधानमंत्री मोदी जी विशेष पैकेज की बात करते हैं, वैसे ही चुनाव आयोग बिहार के लिए एसआईआर नाम से एक विशेष पैकेज लेकर आया है, जिसका मतलब है वोट चोरी का नया रूप।” वोटर अधिकार यात्रा के दूसरे दिन राहुल ने आयोग को जमकर आड़े हाथों लिया। इस दौरान उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। 

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग चुनाव आयोग और भाजपा नेताओं को एक आवाज में बताएंगे कि राज्य में ‘वोट चोरी’ नहीं की जा सकती। इस दौरान राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और अन्य दो चुनाव आयुक्तों सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी पर निशाना साधा। 

राहुल ने आरोप लगाया कि “जो मैं कहता हूं, उसे करता हूं। आपने देखा है कि मैं स्टेज से झूठ नहीं बोलता… ये तीनों चुनाव आयुक्त…मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि यह मौजूदा मौदी जी की सरकार है। तेजस्वी जी ने कहा कि आपने (चुनाव आयोग) ने भाजपा की सदस्यता ले ली है और उनके लिए काम कर रहे हैं।”

इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने पर करेंगे कार्रवाई

उन्होंने कहा “लेकिन एक चीज समझिए, एक दिन आएगा जब इंडिया ब्लॉक की सरकार दिल्ली और बिहार में होगी, तब हम आप तीनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। आपने पूरे देश से (वोट) चोरी की है।”

चुनाव आयोग को लेकर राहुल गांधी की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब एक दिन पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने उन्हें सात दिनों के भीतर अपने दावों के समर्थन में हस्ताक्षरित हलफनामा प्रस्तुत किए जाने के बाद आया था। ज्ञानेश कुमार ने कहा कि ऐसा न करने पर उनके आरोपों को निराधार माना जाएगा।

राहुल गांधी के 2024 के लोकसभा चुनाव में ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ज्ञानेश कुमार ने राहुल गांधी से कहा कि वे या तो माफी मांगे या फिर अपने दावों का समर्थन करने के लिए हलफनामा प्रस्तुत करें। 

चुनाव आयोग लगातार राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं के इन दावों को खारिज करता रहा है और इन्हें भ्रामक बताया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version