लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी चार देशों की यात्रा पर रवाना हुए हैं। कांग्रेस की ओर से ये जानकारी दी गई है। कांग्रेस ने बताया है कि राहुल गांधी दक्षिण अमेरिकी देशों की यात्रा पर रवाना हुए हैं, जहाँ उनके अलग-अलग राजनीतिक नेताओं, छात्रों और व्यापारियों से मिलने की उम्मीद है। दूसरी ओर भाजपा ने राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर सवाल उठाए हैं।
इससे पहले कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रभारी पवन खेड़ा ने राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर जानकारी दी। हालांकि, यह नहीं बताया कि राहुल गांधी कितने दिनों के लिए देश से बाहर रहेंगे। राहुल किन चार दक्षिण अमेरिकी देशों की यात्रा पर हैं, फिलहाल ये साफ नहीं हो सका है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार कोलंबिया और ब्राजील में राहुल गांधी का दौरा तय है।
पवन खेड़ा ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, ‘लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी दक्षिण अमेरिका की यात्रा पर रवाना हुए हैं। उनका चार देशों के राजनीतिक नेताओं, विश्वविद्यालय के छात्रों और व्यापारिक समुदाय के सदस्यों से मिलने का कार्यक्रम है।’
किन देशों के दौरे पर राहुल गांधी
कांग्रेस के अनुसार, राहुल गांधी ब्राजील और कोलंबिया का दौरा करेंगे, जहाँ विश्वविद्यालय के छात्रों से बातचीत करने की उम्मीद है। पार्टी ने कहा कि वह कई देशों के राष्ट्रपतियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें करेंगे और लोकतांत्रिक एवं रणनीतिक संबंधों को मजबूत करेंगे।
इसमें यह भी कहा गया है कि राहुल गांधी व्यापारिक नेताओं के साथ मिलकर अवसरों की तलाश करेंगे क्योंकि भारत अमेरिकी टैरिफ के मद्देनजर व्यापार और साझेदारी में विविधता लाना चाहता है।
वह ब्राजील, कोलंबिया और अन्य जगहों पर विश्वविद्यालय के छात्रों से बातचीत करेंगे और युवा वैश्विक नेताओं के साथ संवाद करेंगे। कांग्रेस ने कहा कि यह महत्वपूर्ण यात्रा ऐतिहासिक महत्व रखती है। साथ ही, भारत और दक्षिण अमेरिका ने गुटनिरपेक्ष आंदोलन, ग्लोबल दक्षिण में एकजुटता और बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता के माध्यम से लंबे समय से अपने संबंध साझा किए हैं।
कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी का यह दौरा इस परंपरा को जारी रखते हुए व्यापार, प्रौद्योगिकी, स्थिरता और लोगों के बीच आपसी आदान-प्रदान में सहयोग के नए रास्ते खोलेगा। पार्टी ने यह भी कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी को आकार देने और भारत की वैश्विक उपस्थिति को आगे बढ़ाने में भारत के लोकतांत्रिक विपक्ष की आवश्यक भूमिका को भी रेखांकित करता है।
भाजपा ने उठाए राहुल गांधी के विदेश दौरे पर सवाल
इस बीच भाजपा ने राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर सवाल खड़े किए हैं। भाजपा ने कहा कि सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद राहुल गांधी विदेश दौरे पर जा रहे हैं। भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी भारत के खिलाफ वैश्विक गठबंधन बनाने की कोशिश में लगे हैं।