Friday, October 10, 2025
Homeभारतनशे के खिलाफ पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, फिरोजपुर में तस्कर के...

नशे के खिलाफ पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, फिरोजपुर में तस्कर के आलीशान मकान पर चला बुलडोजर

फिरोजपुरः पंजाब सरकार को नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में मंगलवार को एक बड़ी सफलता मिली। फिरोजपुर जिले के निहाला किलचा गांव में जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर नशा तस्कर जोगिंदर सिंह उर्फ शम्मी के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह आलीशान मकान सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था और उसे नशे की कमाई से खड़ा किया गया था।

यह कार्रवाई एसडीएम कोर्ट के आदेश के तहत की गई। एसएसपी भूपिंदर सिंह और तहसीलदार की निगरानी में भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीनों से मकान को गिराया गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया गया था।

तस्कर के खिलाफ 29 आपराधिक मामले दर्ज

एसएसपी ने बताया कि जोगिंदर सिंह के खिलाफ कुल 29 आपराधिक मामले दर्ज हैं—जिनमें पांच में सजा हो चुकी है, दो में बरी किया गया है और 16 अभी अदालत में लंबित हैं। छह मामलों में जांच जारी है। आरोपी के भाई, पिता और अन्य परिजन भी आपराधिक मामलों में लिप्त हैं। 

एसएसपी ने कहा, “नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों की अवैध संपत्तियां जब्त कर नष्ट की जाएंगी।”

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने प्रदेश को नशामुक्त करने का संकल्प लिया है। अभियान के तहत सैकड़ों तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और कई की संपत्तियां ध्वस्त की गई हैं। राज्य भर में लगातार छापेमारी कर तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है ताकि पंजाब को नशे के जाल से मुक्त किया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा