Homeविश्वकनाडा में बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, ISI और खालिस्तान समर्थकों की...

कनाडा में बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, ISI और खालिस्तान समर्थकों की मिलीभगत से चल रहा था खेल

Project Pelican: कनाडा पील क्षेत्रीय पुलिस (Peel Regional Police) ने देश में चल रही एक बड़े नार्को-टेरर रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इसके पीछे कनाडा में मौजूद खालिस्तानी समर्थक और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ होने की आशंका है। पील पुलिस की ओर से ‘प्रोजेक्ट पेलिकन’ तहत चलाए गए ऑपरेशन में कनाडा की अब तक की सबसे बड़ी ड्रग जब्ती की गई। पुलिस ने 479 किलोग्राम कोकीन बरामद की है जिसकी कीमत 47.9 मिलियन डॉलर (409 करोड़ रुपये) है। मामले में 9 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 7 कनाडा में बसे भारतीय मूल के हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जांच में यह बात सामने आई है कि इस नेटवर्क का संबंध मेक्सिकन कार्टल और अमेरिका स्थित वितरकों के साथ था। साथ ही ड्रग और आतंक का ये नेटवर्क अमेरिका से कनाडा के लिए वाणिज्यिक ट्रक वाले मार्गों का फायदा उठाया करता था। पील पुलिस ने यह जानकारी दी है।

भारत के खिलाफ पैसों का होता था इस्तेमाल

सूत्रों के अनुसार कि ड्रग्स की तस्करी से होने वाली आय का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधयों के लिए होता था। इसमें हथियार खरीद के अलावा विरोध प्रदर्शन और जनमत संग्रह जैसी योजनाओं के लिए पैसों का खर्च किया जाता था। खुफिया सूत्रों ने एक आईएसआई समर्थित योजना की ओर इशारा किया जहां कनाडा में खालिस्तानी समूहों को ज्यादा मूल्य वाले मैक्सिकन कोकीन की तस्करी के लिए पैसे दिए जाते है। आईएसआई अफगानिस्तान में पैदा की गई हेरोइन को भी फैला रहा है।

गिरफ्तार किए गए लोगों में टोरंटो का 31 वर्षीय सजगिथ योगेंद्रराजा, ब्रैंपटन का 44 वर्षीय मनप्रीत सिंह, हैमिल्टन का 39 वर्षीय फिलिप टेप, ब्रैंपटन का 29 वर्षीय अरविंदर पोवार शामिल है। इसके अलावा कालेडोन का 36 साल के करमजीत सिंह और गुरतेज सिंह, क्रैम्ब्रिज के 27 साल के सरताज सिंह जॉर्जटाउन के 31 वर्षीय शिव ओंकार सिंह और मिसिसॉगा निवासी 27 वर्षीय हाओ टॉमी हुइन्ह को भी पकड़ा गया है। कनाडाई पुलिस ने बताया कि इन पर हथियार और मादक पदार्थों से संबंधित कुल 35 आरोप हैं। 

पिछले दिसंबर में, भारतीय मूल के दो कनाडाई नागरिकों को तब गिरफ्तार किया गया था जब अमेरिका की इलिनोइस स्टेट पुलिस ने उनके वोल्वो ट्रक में 1,000 पाउंड से अधिक कोकीन बरामद की थी। इस घटना ने जांचकर्ताओं को आईएसआई से जुड़े तस्करी गिरोह के बारे में इशारा दिया था, जिसने तालिबान को अमेरिका और अफगान सैनिकों से लड़ने में मदद करने के लिए अफगानिस्तान में अवैध अफीम की खेती को संरक्षण दिया था।

पिछले साल शुरू हुई थी मौजूदा जांच

मौजूदा जांच जून 2024 में शुरू हुई, जिसमें यूएस-कनाडा वाणिज्यिक ट्रकिंग मार्गों का उपयोग करके कोकीन तस्करी किए जाने को लेकर जांच एजेंसियां सक्रिय थी। इस अभियान के तहत नवंबर तक, कनाडा सीमा सेवा एजेंसी (CBSA) और यूएस ड्रग प्रवर्तन प्रशासन की मदद से ऑपरेशन से जुड़े कई व्यक्तियों, ट्रकिंग कंपनियों और स्टोरेज वाले स्थान की पहचान की गई। 

पील पुलिस ने एक बयान में कहा कि फरवरी और मई 2025 के बीच महत्वपूर्ण जब्ती की गई, जिसमें विंडसर में एंबेसडर ब्रिज पर 127 किलोग्राम और प्वाइंट एडवर्ड में ब्लू वॉटर ब्रिज पर मिली 50 किलोग्राम कोकीन शामिल है। ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र में अतिरिक्त जब्ती की गई, जिसमें कुछ व्यक्तियों को लोडेड फायरआर्म्स के साथ गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version