Friday, October 10, 2025
Homeविश्वपद छोड़ने से पहले राष्ट्रपति बाइडन ने बेटे हंटर बाइडन के सभी...

पद छोड़ने से पहले राष्ट्रपति बाइडन ने बेटे हंटर बाइडन के सभी गुनाह किये माफ, क्या बोले ट्रंप?

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने बेटे हंटर बाइडन को आधिकारिक तौर पर माफी दे दी है। राष्ट्रपति द्वारा जारी माफी-पत्र में हंटर के खिलाफ लगे टैक्स चोरी और गन क्राइम के आरोपों को हटा दिया गया है। यह कदम बाइडेन के पहले किए गए वादे के उलट है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अपने बेटे के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।

जो बाइडेन ने पहले सार्वजनिक रूप से कहा था कि वह न्याय विभाग के फैसलों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे और हंटर को कानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने हंटर के दोषी पाए जाने पर कहा था, “मैं जूरी के फैसले का सम्मान करता हूं और इसे मानूंगा। मैं अपने बेटे को माफ नहीं करूंगा।”

हालांकि, अब बाइडेन ने अपने बयान को पलटते हुए कहा कि उनका यह फैसला हंटर के खिलाफ “चयनात्मक और अनुचित” कानूनी कार्रवाई को खत्म करने के लिए है। उन्होंने कहा, “हंटर को केवल इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह मेरा बेटा है। यह गलत है।”

बाइडेन ने यह भी कहा कि उनके बेटे की कठिनाइयों के जरिए उनके विरोधी उन्हें भी निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, “पांच साल से अधिक समय तक, हंटर ने अपनी लत से लड़ते हुए खुद को सुधारा है, लेकिन उन्हें जान-बूझकर तोड़ने की कोशिश की गई। अब बहुत हुआ।”

हंटर बाइडेन के खिलाफ आरोप क्या थे?

हंटर बाइडेन को टैक्स चोरी और गन क्राइम में दोषी ठहराया गया था और कुछ ही दिनों में सजा का ऐलान भी होने वाला था। इसी साल सितंबर में ही हंटर बाइडन ने संघीय कर मामले में आरोपों को स्वीकार किया था। हंटर ने अदालत में खुद को दोषी माना और कहा कि वह अपने परिवार को और अधिक शर्मिंदगी से बचाना चाहते हैं। रिपोर्टों की मानें तो हंटर को 17 से 25 साल तक की जेल हो सकती थी।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह विशेष जांच 2018 में शुरू हुई थी, जिसका नेतृत्व उस समय के डेलावेयर के अमेरिकी अटॉर्नी डेविड वीस कर रहे थे। सिनेट रिपब्लिकन की एक रिपोर्ट में कहा गया कि चीनी ऊर्जा टाइकून ये जियानमिंग और उनकी कंपनी CEFC चाइना एनर्जी से जुड़े संस्थानों द्वारा किए गए वायर ट्रांसफरों के माध्यम से हंटर बाइडेन के व्यवसायों को $4.79 मिलियन मिले। इस जांच के दौरान हंटर बाइडेन का लैपटॉप भी जब्त किया गया, जिसने राष्ट्रपति चुनाव से पहले जो बाइडेन के खिलाफ विवाद खड़ा कर दिया।

हंटर के खिलाफ आरोपः एक नजर में

टैक्स चोरी:

  • 2020 में, हंटर ने खुद खुलासा किया कि वह टैक्स मामलों में संघीय जांच के दायरे में हैं।
  • जांच में पाया गया कि हंटर ने कम से कम $1.4 मिलियन का टैक्स नहीं चुकाया।
  • इसके अलावा, चीन के ऊर्जा व्यवसायी ये जियानमिंग और उनकी कंपनी से जुड़े लेन-देन में $4.79 मिलियन की आय भी उजागर हुई, जिसका टैक्स भुगतान नहीं किया गया।

गन क्राइम:

  • 2018 में, हंटर ने एक फॉर्म में झूठा दावा किया कि वह ड्रग्स का सेवन नहीं कर रहे हैं, जबकि उस समय वह कोकीन का उपयोग कर रहे थे।
  • जांच में उनकी बंदूक की पाउच से कोकीन के अवशेष मिलने की बात भी सामने आई।
  • इन मामलों में हंटर को 17 से 25 साल तक की सजा हो सकती थी।

माफी का असर: हंटर की प्रतिक्रिया

इस माफी के बाद, हंटर बाइडेन की कानूनी टीम ने “द पॉलिटिकल प्रॉसिक्यूशंस ऑफ हंटर बाइडेन” नामक 52 पन्नों का एक दस्तावेज जारी किया। इसमें राष्ट्रपति के बेटे को 2020 के चुनाव और राष्ट्रपति पद के दौरान उनके पिता को नुकसान पहुंचाने के लिए “राजनीतिक रूप से निशाना बनाया गया व्यक्ति” बताया गया। बयान में हंटर ने कहा, “मैंने अपनी गलतियों को स्वीकार किया है और उनकी जिम्मेदारी ली है। मेरी लत के अंधकारमय दिनों में हुई इन गलतियों का राजनीतिक खेल के लिए इस्तेमाल किया गया।” उन्होंने यह भी कहा, “मैं इस माफी को कभी हल्के में नहीं लूंगा और अपना जीवन उन लोगों की मदद में समर्पित करूंगा, जो अब भी संघर्ष कर रहे हैं।

ये न्याय का दुरुपयोग है ट्रम्प 

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बाइडेन के इस कदम को “न्याय का अपमान” करार दिया। ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए ट्रम्प ने पूछा कि क्या यह माफी उन लोगों पर भी लागू होगी, जो 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल हिल दंगों में शामिल थे। उन्होंने कहा, “क्या बाइडेन की माफी उन ‘जे-6 होस्टेज’ (कैपिटल दंगों में शामिल लोग) के लिए भी है, जो सालों से जेल में बंद हैं? यह पूरी तरह से न्याय का दुरुपयोग है।”

ट्रम्प के इस बयान ने अटकलों को जन्म दिया कि वह खुद राष्ट्रपति बनने पर कैपिटल हिल दंगों के आरोपियों को माफी दे सकते हैं। क्योंकि ट्रंप ने हमेशा इन व्यक्तियों को देशभक्त बताया है। उनके समर्थक भी दावा करते हैं कि न्याय प्रणाली ने इन लोगों के साथ अन्याय किया है।

 “न्याय की विफलता को सुधारने” का प्रयास

जो बाइडेन ने माफी को “न्याय की विफलता को सुधारने” का प्रयास बताया है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे के खिलाफ आरोप उनके राजनीतिक विरोधियों ने उनकी छवि खराब करने के लिए लगाए थे। बाइडेन ने कहा, “इन मामलों में आरोप केवल इसलिए लगाए गए क्योंकि मेरे राजनीतिक विरोधी मेरी उम्मीदवारी और चुनाव का विरोध कर रहे थे।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर हंटर के खिलाफ हुई डील कायम रहती, तो यह मामलों का उचित और न्यायसंगत समाधान होता।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा