पटना: राजनीतिक रणनीतिकार रहे और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव में नहीं उतरने का फैसला किया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वे किसी भी सीट से चुनाव लड़ने नहीं जा रहे हैं। किशोर ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने तय किया है कि उन्हें संगठनात्मक कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार प्रशांत किशोर ने कहा, ‘नहीं, मैं चुनाव नहीं लड़ूँगा। पार्टी ने फैसला किया है… मैं पार्टी में जो काम कर रहा हूँ, करता रहूँगा। मैं पार्टी के व्यापक हित के लिए संगठनात्मक कार्य जारी रखूँगा।’
इससे पहले प्रशांत किशोर ने संकेत दिए थे कि वह या तो अपने जन्मस्थान करगहर या फिर राघोपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, मंगलवार को जन सुराज पार्टी द्वारा राघोपुर विधानसभा सीट से चंचल सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा के बाद किशोर के चुनाव न लड़ने की अटकलें लगने लगी थी। जन सुराज ने अपनी पहली सूची में लोकप्रिय भोजपुरी गायक रितेश पांडे को करगहर से अपना उम्मीदवार घोषित किया था।
प्रशांत किशोर ने पहले क्या कहा था?
प्रशांत किशोर ने हाल ही में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा था, ‘अगर मैं राघोपुर से चुनाव लड़ता हूं, तो तेजस्वी यादव को उसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा जो राहुल गांधी को अमेठी में करना पड़ा था।’
राघोपुर का जिक्र करते हुए किशोर ने कहा था, ‘तेजस्वी यादव, जिन्हें राघोपुर के लोगों ने वोट दिया था – उन्होंने उनके माता-पिता को सीएम बनाया और उन्हें डिप्टी सीएम। अब, वहां के लोग मुश्किल में हैं, लेकिन तेजस्वी को इसकी परवाह नहीं है। वह इस वजह से डरे हुए होंगे।’ प्रशांत किशोर की यह टिप्पणी उन खबरों के बीच आई थी कि तेजस्वी दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने पर विचार कर सकते हैं।
राघोपुर को राजद का गढ़ माना जाता रहा है। राघोपुर लंबे समय से लालू यादव परिवार से जुड़ा रहा है। इसका प्रतिनिधित्व वर्षों से लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और वर्तमान में तेजस्वी यादव कर रहे हैं। तेजस्वी यादव को 2015 और 2020 दोनों चुनावों में इस सीट से जीत मिली थी।
प्रशांत किशोर के राघोपुर से चुनाव लड़ने की अटकलों के बाद इस सीट पर सभी की नजरें बनी हुई थी। माना जा रहा था कि प्रशांत किशोर यहां से चुनावी मैदान में उतरकर राजद को उसके ही घर में कांटे की टक्कर देने की कोशिश करेंगे। बहरहाल, अब प्रशांत किशोर पीछे हट गए हैं।
बता दें कि जन सुराज पार्टी ने सोमवार को 65 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इससे पहले जन सुराज द्वारा जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में 51 नाम थे। बताते चलें कि जन सुराज ने इस चुनाव में बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।