Homeरोजगारप्रसार भारती में इंटर्नशिप का मौका, हर महीने मिलेंगे 25 हजार रुपये

प्रसार भारती में इंटर्नशिप का मौका, हर महीने मिलेंगे 25 हजार रुपये

नई दिल्लीः प्रसार भारती (Prasar Bharti) ने इंटर्नशिप कार्यक्रम 2025 की घोषणा कर दी है। इस कार्यक्रम के तहत इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को प्रसार भारती के साथ इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। इस दौरान चुने गए उम्मीदवारों को 25 हजार रुपये प्रति महीना स्टाइपेंड दिया जाएगा। इंटर्नशिप के दौरान उम्मीदवारों को ब्राडकास्ट और आईटी ऑपरेशंस में काम करने का मौका दिया जाएगा जिससे उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो सके। इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए यह एक बढ़िया अवसर है।

इस कार्यक्रम का नाम प्रसार भारती तकनीकी इंटर्नशिप कार्यक्रम 2025। वहीं, इसकी अवधि एक साल तय की गई है। इसके लिए आवेदन 16 जून से शुरु हुआ था और आवेदन की अंतिम तारीख 1 जुलाई तय की गई है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://prasarbharati.gov.in/ पर विजिट करें। 

क्या योग्यता मांगी गई है? 

जो भी अभ्यर्थी इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उनके पास बी.टेक, बी.ई या एम.टेक या एम.ई. की डिग्री अनिवार्य है। वहीं, बी.टेक, बी.ई. के अंतिम वर्ष के छात्र भी इस कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। 

उम्मीदवारों को तकनीकी जानकारी होनी चाहिए। विशेष रूप से आईटी, टेलीकम्युनिकेशन्स और इलेक्ट्रानिक्स में। इसके अलावा प्राब्लम सॉल्विंग और एनालिटिकल अप्टिट्यूड भी जरूरी है। ब्राडकास्टिंग टेक्नोलॉजी और टूल की भी जानकारी होनी चाहिए। 

क्या मौका मिलेगा? 

इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान चुने गए उम्मीदवारों को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर ऑपरेशन की जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही स्टूडियो सेटअप और सिग्नल ट्रांसमिशन के बारे में भी सीखने को मिलेगा। आईटी सर्वर मैनेजमेंट और डेटा आर्काइविंग में भी सीखने को मिलेगा। इसके अलावा व्यावहारिक टीम प्रबंधन और अन्य जरूरी चीजें भी इस दौरान सीखने को मिलेंगी। 

क्या होगी चयन प्रक्रिया? 

इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए अभ्यर्थियों को चुने जाने की प्रक्रिया तीन आधार पर होगी। पहले एप्लिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। इसके बाद शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का टेस्ट होगा और इंटरव्यू होगा। इन चरणों में पास करने वाले अभ्यर्थियों का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन भी होगा और फिर उन्हें इंटर्नशिप के लिए बुलाया जाएगा। 

कैसे करें आवेदन? 

प्रसार भारती के इस कार्यक्रम के लिए आवेदन करने हेतु एप्लिकेशन लिंक http://avedan.prasarbharati.org/ पर क्लिक करें। इसके बाद जरूरी जानकारी दर्ज करें। फिर एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और अन्य दस्तावेजों को सेल्फ अटेस्ट करके अपलोड करें। इसके बाद अपने एप्लिकेशन की समीक्षा करें और इसे सबमिट करें। इसके बाद एक्नॉलेजमेंट रसीद को सेव करें। यह बाद में जानकारी के लिए जरूरी होगा। 

किन दस्तावेजों की होगी जरूरत? 

इस कार्यक्रम हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास अपडेटेड रिज्यूम होना चाहिए। इसके साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो, एजुकेशनल सर्टिफिकेट, सरकारी आईडी और अगर फाइनल ईयर स्टूडेंट हैं तो संस्थान द्वारा बोनाफाइड की आवश्यकता होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version