Saturday, October 11, 2025
Homeभारत'द ग्रेट MGR...' एमजी रामचंद्रन की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने...

‘द ग्रेट MGR…’ एमजी रामचंद्रन की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें कुछ इस अंदाज में किया याद

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन (एमजीआर) की 108वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मैं एमजीआर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। गरीबों को सशक्त बनाने और एक बेहतर समाज बनाने के उनके प्रयासों से बहुत प्रेरणा मिली है।”

पीएम मोदी की ओर से एक्स पर शेयर किए गए वीडियो संदेश में भी एमजीआर के कामों का उल्लेख करते हुए उनके (पीएम मोदी) भाषणों के अंश संकलित किए गए हैं।

इसमें उन्होंने कहा है, “एमजीआर एक महान नेता थे। उनका शासन गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित रहा। स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और प्रदेश के बुनियादी ढांचे के विकास में उनका योगदान बहुत बड़ा है। एमजीआर ने परिवार के आधार पर नहीं, प्रतिभाओं के आधार पर लोगों को आगे बढ़ाया। यही कारण है कि आज भी समाज के गरीब तबके के लोग उन्हें अपना सबसे बड़ा नेता मानते हैं। मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देता हूं।”

अन्नामलाई और पलानीस्वामी ने भी दी श्रद्धांजलि

वहीं एआईएडीएमके नेता एमजीआर के 108वें जन्मदिन पर अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी पलानीस्वामी ने उनकी प्रतिमा पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

बीजेपी के तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने महान राष्ट्रवादी पूर्व मुख्यमंत्री एमजीआर की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एमजीआर ही वह व्यक्ति थे, जिन्होंने हाशिए पर रहने वाले लोगों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के विकास के लिए काम किया।

एमजीआर का जन्म 17 जनवरी 1917 को हुआ था। 24 दिसंबर 1987 को उनका निधन हो गया था। वह 1977 से 1987 में अपनी मृत्यु तक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे।

एमजीआर एक बेहद लोकप्रिय तमिल अभिनेता भी थे। उन्होंने सी.एन. अन्नादुराई के नेतृत्व वाली डीएमके का सदस्य बनकर राजनीति में प्रवेश किया। एम. करुणानिधि के साथ मतभेद के बाद वह द्रमुक से बाहर चले गए और जनवरी 1972 में अन्नाद्रमुक की स्थापना की।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा