प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (19 अगस्त) को अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर उनके सफल मिशन के बारे में बातचीत की। दिलचस्प ये भी रहा कि इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला के भारत लौटने पर उनसे ‘होमवर्क’ पर अपडेट लिया, जिस पर ग्रुप कैप्टन ने बताया कि उन्होंने ‘होमवर्क’ पूरा कर लिया है। प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक आवास पर मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और शुभांशु शुक्ला के बीच कई और विषयों पर भी चर्चा हुई।
शुक्ला ने पीएम मोदी को ये भी बताया कि पिछले एक साल में वे जहां भी गए, लोगों में भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को लेकर उत्साह और जिज्ञासा नजर आई। उन्होंने बताया लोग गगनयान के लॉन्च की तारीख तक पूछते थे। शुक्ला ने कहा कि अंतरिक्ष मिशन के दौरान मिले अनुभव और जानकारियां भारत के गगनयान कार्यक्रम के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगी।