Homeवीडियोशुभांशु शुक्ला से जब पीएम मोदी ने पूछा- होमवर्क किया या नहीं

शुभांशु शुक्ला से जब पीएम मोदी ने पूछा- होमवर्क किया या नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (19 अगस्त) को अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर उनके सफल मिशन के बारे में बातचीत की। दिलचस्प ये भी रहा कि इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला के भारत लौटने पर उनसे ‘होमवर्क’ पर अपडेट लिया, जिस पर ग्रुप कैप्टन ने बताया कि उन्होंने ‘होमवर्क’ पूरा कर लिया है। प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक आवास पर मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और शुभांशु शुक्ला के बीच कई और विषयों पर भी चर्चा हुई।

शुक्ला ने पीएम मोदी को ये भी बताया कि पिछले एक साल में वे जहां भी गए, लोगों में भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को लेकर उत्साह और जिज्ञासा नजर आई। उन्होंने बताया लोग गगनयान के लॉन्च की तारीख तक पूछते थे। शुक्ला ने कहा कि अंतरिक्ष मिशन के दौरान मिले अनुभव और जानकारियां भारत के गगनयान कार्यक्रम के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगी।

विनीत कुमार
विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments