भारत और अमेरिका के बीच तनाव कम होने के संकेत एक बार फिर सामने आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर बुधवार को एक पोस्ट शेयर कर अमेरिका को करीबी दोस्त और स्वभाविक साझेदार बताया। पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता पर चर्चा असीम संभावनाओं के रास्ते खोलेंगी। पीएम मोदी का यह पोस्ट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच ट्रेड डील के लिए फिर से बात शुरू होने की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को ‘अच्छा दोस्त’ भी बताया था।
पीएम मोदी ने लिखा, ‘भारत और अमेरिका करीबी मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ताएँ भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का मार्ग प्रशस्त करेंगी। हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं।’
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ‘मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूँ। हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्जवल और अधिक समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।’
दोनों देशों के रिश्तों में यह बदलाव उन रिपोर्टों के कुछ सप्ताह बाद नजर आ रहा है जिनमें दावा किया गया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने कम से कम चार बार राष्ट्रपति ट्रंप के फोन कॉल को टाला है। ट्रंप द्वारा भारत पर रूसी तेल खरीद की वजह से लगाए गए टैरिफ की वजह से हाल के दिनों में दोनों देश में कूटनीतिक स्तर पर तनाव बढ़ा हुआ था।
भारत को लेकर ट्रंप ने फिर बदला है सुर
इससे पहले मंगलवार को ट्रंप ने घोषणा की थी कि उनके प्रशासन ने भारत के साथ व्यापार वार्ता फिर से शुरू कर दी है। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं।’
ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ‘बहुत अच्छा दोस्त’ भी बताया और कहा कि वह ‘आने वाले हफ्तों में’ उनसे बात करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुँचने में कोई कठिनाई नहीं होगी।’
ट्रंप का यह ताजा बयान अमेरिका की ओर से नरमी के संकेत है। इससे पहले शुक्रवार को भी व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, ट्रंप ने कहा था, ‘मैं हमेशा प्रधानमंत्री मोदी का दोस्त रहूँगा और उन्हें ‘ग्रेट पीएम’ भी कहा था।
ट्रंप ने कहा था, ‘भारत और अमेरिका के बीच एक विशेष रिश्ता है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।’
वैसे बता दें कि ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार वार्ता फिर से शुरू करने की घोषणा तो की है, लेकिन साथ ही भारत के रूस से तेल खरीद को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूरोपीय संघ से भारत पर 100 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाने का अनुरोध किया है। समाचार एजेंसी एएफपी ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया कि अमेरिका और यूरोपीय संघ के अधिकारियों के बीच बातचीत में शामिल होते हुए ट्रंप ने चीन और भारत जैसे रूस से तेल खरीदने वालों पर 50 से 100 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने की संभावना पर बात की।
गौरतलब है कि पिछले महीने, ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ को दोगुना करके 50 प्रतिशत कर दिया, जिसमें भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल था। भारत ने अमेरिकी कार्रवाई को अनुचित और अविवेकपूर्ण बताया था।