HomeभारतPM मोदी सरदार पटेल, मुंडा, वाजपेयी की विशेष जयंती मनाने के लिए...

PM मोदी सरदार पटेल, मुंडा, वाजपेयी की विशेष जयंती मनाने के लिए गठित समिति की करेंगे अध्यक्षता

सरदार पटेल, बिरसा मुंडा और अटल बिहारी वाजपेयी की विशेष जयंती मनाने के लिए गठित समितियों की पीएम मोदी अध्यक्षता करेंगे। इसके लिए कार्यक्रम और तारीख की सूचना जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।

नई दिल्लीः PM नरेंद्र मोदी भारत सरकार द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाने और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाने के लिए गठित 3 उच्च स्तरीय समितियों की अध्यक्षता करेंगे। इसकी जानकारी 23 अगस्त को सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा दी गई है।

इन समारोहों को मनाने के लिए गठित तीनों समितियों में 100 से अधिक सदस्य होंगे जिनमें केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री और मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे।

प्रतिभा पाटिल और रामनाथ कोविंद होंगे शामिल

पीएम मोदी की अध्यक्षता के अलावा इन समितियों में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और रामनाथ कोविंद भी शामिल होंगे। इसके साथ ही लोक सभा स्पीकर ओम बिरला और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा भी शामिल होंगे।

स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले सरदार पटेल की 150वीं जयंती इस साल 31 अक्टूबर को होगी। वह भारत के पहले उपप्रधानमंत्री थे और गृह मंत्री थे। आदिवासी नेता बिरसा मुंडा 1899 में ब्रिटिश शासन के खिलाफ सबसे शुरुआती विद्रोहों में से एक का नेतृत्व किया था। उनका जन्म 15 नवंबर 1875 को हुआ था। इस वर्ष उनकी 150वीं जयंती मनाई जाएगी। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। दिसंबर 2024 में उनकी 100वीं जयंती मनाई गई।

अधिकारियों ने बताया कि सरकार इन लोगों की विशेष जयंती मनाने की योजना बना रही। सरकार इसके लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों, सेमिनार्स, भाषणों का आयोजन करेगी। इसका उद्देश्य लोगों तक इन महापुरुषों के बारे में जागरूक करना है।

इसके लिए बनी समितियों में राज्यपाल और उपराज्यपाल भी हिस्सा लेंगे। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर, अंडमान और निकोबार के उपराज्यपाल एडमिरल डी के जोशी शामिल होंगे। इसके साथ ही असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका और गुजरात के गवर्नर आचार्य देव व्रत भी शामिल होंगे।

इन समितियों में 19 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जगह दी गई है। इसमें बिहार के नीतीश कुमार, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मणिक साहा, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हैं।

राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत ये नेता भी होंगे हिस्सा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, कृषि मंत्री शिवराज सिंह शामिल होंगे। इसके साथ ही कुछ अन्य केंद्रीय मंत्रियों को भी जगह मिलेगी।

इस पैनल में सांसद, सरकार के सचिव, खेल जगत से जुड़े लोग भी शामिल होंगे। इसके अलावा लेखक और अकादमिक जगत से जुड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी। हालांकि इन तीनों समितियों की बैठक की सही तारीख के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसके बारे में और भी जानकारी आएगी।

इसके कार्यक्रम किन शहरों में और कहां होंगे इसको लेकर भी जानकारी जल्द ही आएगी।

मंत्रालय द्वारा जारी गजट अधिसूचना के मुताबिक, ये समितियां योजनाओं, कार्यक्रमों को मंजूरी देंगी और उत्सवों का पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन करेंगी। अधिसूचना में आगे कहा गया है कि सरकार द्वारा समितियों की सिफारिशों पर मौजूदा नियमों, निर्देशों और प्रथाओं के अधीन कार्यान्वयन के लिए विचार किया जाएगा।

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version