Friday, October 10, 2025
Homeभारतपेरिसः एआई एक्शन समिट में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी का मैक्रों...

पेरिसः एआई एक्शन समिट में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी का मैक्रों ने किया स्वागत

पेरिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पेरिस आगमन पर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने खुशी व्यक्त की। इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। 

पोस्ट में उन्होंने लिखा, “पेरिस में आपका स्वागत है, मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी। आपसे मिलकर अच्छा लगा। एआई एक्शन समिट के लिए हमारे सभी भागीदारों का स्वागत है। चलिए अब काम पर लगते हैं।

एआई समिट में हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एआई सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पेरिस पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पेरिस एयरपोर्ट पर पहुंचे ही उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्शन समिट 2025 के तीसरे संस्करण की सह-अध्यक्षता करेंगे।
इस एआई सम्मेलन का आयोजन 11 फरवरी को ग्रैंड पैलेस में किया जाएगा। इससे पहले इस तरह का सम्मेलन ब्रिटेन और साउथ अफ्रीका में भी किया जा चुका है।

फ्रांस सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मान देने के लिए एलिसी पैलेस में रात्रिभोज का भी आयोजन किया था। एलिसी पैलेस में पहुंचते ही फ्रांस के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन के दौरान शीर्ष नेतृत्व के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा करेंगे। इस खास मौके पर वैश्विक अर्थव्यवस्था को भी नया आकार देने की रूपरेखा निर्धारित की जाएगी।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा का महत्व फ्रांस द्वारा गर्मजोशी से स्वागत से साफ झलकता है। हवाई अड्डे पर फ्रांस के सशस्त्र बल मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने उनका स्वागत किया।

विदेश मंत्रालय ने साझा की जानकारी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी पेरिस पहुंचे, जहां उन्हें विशेष सम्मान मिला।

यह यात्रा भारत-फ्रांस के रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने के प्रयासों का हिस्सा है। इसके तहत ‘होराइजन 2047’ रोडमैप पर प्रगति की समीक्षा की जाएगी, जो भारत और फ्रांस के बीच दीर्घकालिक सहयोग पर आधारित एक पहल है।

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मार्सिले जाएंगे, जहां वे अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर परियोजना का दौरा करेंगे। यह परियोजना परमाणु संलयन अनुसंधान में एक महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय सहयोग है।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी मजारगुएस युद्ध कब्रिस्तान भी जाएंगे, जहां वह विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

फ्रांस में कार्यक्रमों के बाद, पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर अमेरिका जाएंगे। इस यात्रा का उद्देश्य प्रौद्योगिकी, रक्षा और आर्थिक विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करना है।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा