Saturday, October 11, 2025
Homeभारतगुलामी की मानसिकता से घिरे कुछ नेता हमारे मत, मान्यताओं और मंदिरों...

गुलामी की मानसिकता से घिरे कुछ नेता हमारे मत, मान्यताओं और मंदिरों पर हमला करते रहते हैंः पीएम मोदी

छतरपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की आधारशिला कार्यक्रम में उन नेताओं पर जमकर हमला बोला जो धर्म का उपहास उड़ाते हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आजकल नेताओं एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मजाक उड़ाता है और समाज को तोड़ने में जुटा है। कई बार विदेशी ताकतें भी इनका समर्थन करके देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती हैं। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले लोग सदियों से किसी न किसी भेस में मौजूद रहे हैं। 

पीएम ने आगे कहा कि गुलामी की मानसिकता से घिरे लोग हमारे मत, मान्यताओं और मंदिरों पर और हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं। ये लोग हमारे पर्वत, परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं। हमारे समाज को बांटना, उसकी एकता को तोड़ना ही इनका एजेंडा है। 

धर्म और सेवा को जोड़ने का संदेश

उन्होंने भारत में धर्म आधारित सेवा कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा, “भारत में कई बड़े अस्पताल धार्मिक संस्थाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। धार्मिक ट्रस्टों द्वारा स्वास्थ्य और विज्ञान से जुड़े कई रिसर्च संस्थान चलाए जा रहे हैं, जहां करोड़ों गरीबों का इलाज होता है। मुझे खुशी है कि इस गौरवशाली परंपरा में अब बागेश्वर धाम भी एक नया अध्याय जोड़ रहा है। अब यहां आरोग्य का आशीर्वाद भी मिलेगा।”

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री काफी समय से देश में एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूक करते रहते हैं। अब उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक निर्णय लिया है, इस कैंसर संस्थान के निर्माण की ठानी है। यानी अब बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा। हमारे मंदिर, मठ, धाम एक ओर पूजन और साधना के केंद्र रहे हैं तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चिंतन, सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं। 

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है, अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है, संतों के दर्शन किए हैं। अगर इस महाकुंभ की तरफ नजर करें तो सहज ही अहसास हो जाता है कि यह एकता का महाकुंभ है। यह 144 साल बाद हुआ। यह महाकुंभ एकता के महाकुंभ के रूप में प्रेरणा देता रहेगा। 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “बहुत कम समय में मुझे दूसरी बार वीरों की धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है। इस बार तो खुद बालाजी का बुलावा आया है। यह हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का यह केंद्र अब आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है।

200 करोड़ से अधिक की लागत से 10 एकड़ में बनेगा अस्पताल

पीएम मोदी ने कहा, अभी मैंने बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का भूमिपूजन किया है। यह संस्थान 10 एकड़ में फैला होगा और पहले चरण में इसमें 100 बेड की सुविधा होगी।”

200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले इस अस्पताल में वंचित कैंसर मरीजों को मुफ्त उपचार मिलेगा, अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं होंगी और विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने इस साल के बजट में कैंसर के इलाज को लेकर की गई घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा, “मोदी ने फैसला किया है कि कैंसर की दवाइयां सस्ती की जाएंगी। अगले तीन सालों में देश के हर जिले में कैंसर डे-केयर सेंटर खोले जाएंगे।”

‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र पर जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे शास्त्रों में कहा गया है, ‘शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम्’ यानी हमारा स्वास्थ्य ही हमारे धर्म, सुख और सफलता का सबसे बड़ा साधन है। इसलिए जब देश ने मुझे सेवा का अवसर दिया, तो मैंने ‘सबका साथ, सबका विकास’ को सरकार का संकल्प बनाया। इसी संकल्प का एक महत्वपूर्ण आधार है- ‘सबका इलाज, सबको आरोग्य’।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा