Friday, October 10, 2025
Homeभारतरूस के विजय दिवस समारोह में नहीं जाएंगे पीएम मोदी, रूस ने...

रूस के विजय दिवस समारोह में नहीं जाएंगे पीएम मोदी, रूस ने क्या वजह बताई?

नई दिल्लीः पीएम मोदी रूस के विजय दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगे। रूस में विजय दिवस समारोह नौ मई को होना है। इसके लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया था। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने क्रेमलिन के प्रवक्ता के हवाले से लिखा कि पीएम मोदी इस समारोह में शामिल नहीं होंगे। 

हालांकि, इस संबंध में रूसी अधिकारियों द्वारा कोई स्पष्ट कारण नहीं बताए हैं कि पीएम क्यों नहीं शामिल होंगे? लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। भारत की तरफ से इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं आई है। 

दुनियाभर के शीर्ष नेता ले सकते हैं हिस्सा

द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर विजय की 80वीं वर्षगांठ पर दुनियाभर के कई शीर्ष नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसमें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत अन्य नेता शामिल हैं।

इस महीने की शुरुआत में भारतीय विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की थी कि पीएम मोदी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरफ आने वाले विजय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

हालांकि भारत की तरफ से इस संबंध में कोई स्पष्ट घोषणा नहीं की गई थी कि इस समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेगा?

राजनाथ सिंह हो सकते हैं शामिल

वहीं, रूसी न्यूज एजेंसी तास ने भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से लिखा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समारोह में शामिल हो सकते हैं।

बीते दिनों पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सुरक्षा संबंधी कई कदम उठा रहा है। इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। 22 अप्रैल को हुए इस हमले के दौरान पीएम मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर थे लेकिन हमले के बाद यात्रा बीच में ही छोड़कर वापस भारत लौटे थे। इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा