प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा से भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के स्वदेशी 4जी नेटवर्क और 97,500 से अधिक बीएसएनएल टावरों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आने वाला दशक ओडिशा और पूरे देश के लिए समृद्धि का दशक होगा। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि ओडिशा में दो सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी गई है और यहाँ एक सेमीकंडक्टर पार्क भी स्थापित किया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाला दशक ओडिशा को समृद्धि की ओर ले जाएगा। ओडिशा को प्रकृति ने अपार उपहार दिए हैं। ओडिशा ने दशकों का दुख देखा है, लेकिन यह दशक ओडिशा को समृद्धि की ओर ले जाएगा। यह दशक ओडिशा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है…।
92,600 साइटें 4जी तकनीक पर आधारित
यह शुभारंभ बीएसएनएल के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर किया गया। पीएम मोदी ने 97,500 से अधिक मोबाइल टावरों का उद्घाटन भी किया, जिनमें से करीब 92,600 साइटें 4जी तकनीक पर आधारित हैं।
इन टावरों को लगभग 37,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। सभी टावर स्वदेशी तकनीक पर आधारित हैं, जिससे भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिनके पास घरेलू दूरसंचार विनिर्माण क्षमता है। इस विस्तार से 20 लाख से अधिक नए सब्सक्राइबरों को सेवा मिलने की उम्मीद है।
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे देश के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि सिर्फ 22 महीनों में भारत ने पूरी तरह स्वदेशी 4जी स्टैक विकसित कर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी छलांग लगाई है।
ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी किन चार देशों के दौरे पर हुए रवाना, क्या है मकसद? भाजपा ने उठाए सवाल
5जी में अपग्रेड किया जा सकेगा
बीएसएनएल का नया नेटवर्क पूरी तरह क्लाउड आधारित और फ्यूचर-रेडी है, जिसे बिना किसी बाधा के 5जी में अपग्रेड किया जा सकेगा। खास बात यह है कि इस बार देश का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा चालित ग्रीन टेलीकॉम टावर क्लस्टर भी स्थापित किया गया है, जिससे सतत विकास को बढ़ावा मिलेगा।
इस परियोजना से देशभर के 26,700 से अधिक दूरस्थ और पिछड़े गांवों को जोड़ा जाएगा, जिनमें से 2,472 गांव ओडिशा के हैं। इनमें से कई गांव सीमावर्ती और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “गांवों तक कनेक्टिविटी पहुँचना असली बदलाव है। जब गांव जुड़ेंगे तभी दुनिया से उनका रिश्ता मजबूत होगा।”
इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री डिजिटल भारत निधि के तहत 100 प्रतिशत 4जी कवरेज सुनिश्चित करने वाले मिशन मोड प्रोजेक्ट का भी शुभारंभ किया, जिससे करीब 29,000 से 30,000 गांव जोड़े जाएंगे।
पीएमओ ने कहा कि यह पहल न केवल 2 करोड़ से अधिक नए उपभोक्ताओं को जोड़ेगी, बल्कि रोजगार, निर्यात और आर्थिक पुनरुद्धार को भी बल देगी। यह आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है।