Friday, October 10, 2025
Homeभारतसुख चैन की जिंदगी जिओ, रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है...

सुख चैन की जिंदगी जिओ, रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है हीः गुजरात से पाकिस्तान को पीएम मोदी का कड़ा संदेश

भुजः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के क्रम में उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने गुजरात के भुज में एक जनसभा को भी संबोधित किया और आतंकवाद को लेकर भारत की नीति को एक बार फिर स्पष्ट किया।

उन्होंने अपने संबोधन में पाकिस्तान को घेरते हुए कहा कि भारत पर्यटन में विश्वास करता है, यह एक ऐसी शक्ति है, जो लोगों को एक साथ लाती है। लेकिन, पाकिस्तान जैसे देश हैं, जो आतंकवाद को अपने पर्यटन के रूप में देखते हैं, जो वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद की बीमारी से निजात दिलाने के लिए वहाँ की जनता को खुद आगे आकर अमन और तरक्की का रास्ता चुनना होगा। आतंकवाद से मुक्त करना है तो वहाँ की आवाम को आगे आना होगा। पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि “सुख चैन की जिंदगी जिओ, रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही।”

यह बयान उस दिन आया जब प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल के 11 वर्ष पूरे किए। उन्होंने कहा कि हमारी नीति बिल्कुल स्पष्ट है, आतंकवाद के लिए जीरो टॉलरेंस। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने इस प्रतिबद्धता को अडिग स्पष्टता के साथ मजबूत किया है। 

शासन के 11 वर्ष पूरे होने पर भारत की आर्थिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जापान को पीछे छोड़ते हुए भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की जनता को आत्ममंथन करने की सलाह दी कि जब भारत तरक्की की राह पर इस तरह आगे बढ़ रहा है, तो वे खुद सोचें कि उनका देश किस दिशा में जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, भारत पर्यटन में विश्वास करता है, लेकिन पाकिस्तान के लिए आतंकवाद ही पर्यटन है और यही सोच दुनिया के लिए सबसे बड़ा ख़तरा है। मैं पाकिस्तान की जनता से पूछना चाहता हूं, आखिर आपने हासिल क्या किया? आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, लेकिन आपकी हालत क्या है? जिन्होंने आतंक को बढ़ावा दिया, उन्होंने आपके भविष्य को तबाह कर दिया।  उन्होंने यह भी कहा कि भारत आतंकवाद का माकूल जवाब देना जानता है और अब यह स्पष्ट हो चुका है कि “आतंकवाद फैलाने वालों को उसकी कीमत चुकानी ही होगी।

नागरिकों को नुकसान पहुंचाने वालों को उसकी भाषा में मिलेगा जवाब

उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत करने वाले को उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा। जो लोग भारत की संप्रभुता को चुनौती देते हैं, उन्हें बिना किसी अपवाद के परिणाम भुगतने होंगे। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एक सैन्य अभियान से कहीं अधिक है। भारत पर आंख उठाने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। यह मानवता की रक्षा करने और आतंकवाद के अभिशाप को खत्म करने का एक मिशन है।

पीएम मोदी ने कहा कि पटना से मैंने दुनिया के सामने यह घोषणा की कि भारत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा। मैंने इंतजार किया, उम्मीद थी कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करेगा। लेकिन, जब उन्होंने कुछ नहीं किया, तो मैंने अपने सशस्त्र बलों को पूरी आजादी दे दी। हमारे बहादुर सैनिकों ने आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमला किया, बिना किसी नागरिक क्षेत्र या निर्दोष लोगों को नुकसान पहुंचाए। यह ऑपरेशन हमारे बलों के बेजोड़ साहस और क्षमता का प्रमाण है कि हम यहीं से अपनी सीमाओं के भीतर से आतंकवादियों को खत्म कर सकते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के टारगेट पर आतंकवाद के हेडक्वार्टर थे, हमने उन पर सटीक वार किया। यह दिखाता है कि हमारी सेना कितनी सक्षम और कितनी अनुशासित है। भारत की लड़ाई सीमापार पल रहे आतंकवाद से है। जो इस आतंकवाद को पाल-पोस रहा है, उससे हमारी दुश्मनी है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस इनपुट के साथ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा