Tuesday, September 9, 2025
HomeभारतPM मोदी जीएसटी के नए स्लैब को बताया 'आजादी के बाद का...

PM मोदी जीएसटी के नए स्लैब को बताया ‘आजादी के बाद का सबसे बड़ा सुधार’

PM मोदी ने जीएसटी सुधारों को आजादी के बाद का सबसे बड़ा सुधार बताया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा।

नई दिल्लीः भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM मोदी) ने जीएसटी (GST) में हुए सुधारों के बारे में बोलते हुए इसे ‘आजादी के बाद का सबसे बड़ा सुधार’ बताया है। उन्होंने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) को युक्तिसंगत बनाने से कई वस्तुओं पर कर में कटौती हुई है। इसके साथ ही रोटी व जीवन रक्षक दवाओं जैसी जरूरतों पर पूरी तरह से कर समाप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे मध्यम वर्ग को फायदा होगा।

गौरतलब है कि 3 सितंबर को जीएसटी काउंसिल में हुई बैठक में चार स्लैब की जगह दो स्लैब को मंजूरी दी गई है। इसके तहत 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत को हटा दिया है। जीएसटी में किए गए ये सुधार नवरात्रि की शुरुआत (22 सितंबर) से लागू होंगे।

PM मोदी ने क्या कहा?

PM मोदी ने कहा “लोगों को नवरात्रि के पहले दिन से फायदा मिलना शुरू होगा। इस बार धनतेरस पर और भी रौनक होगी। यह स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा सुधार है।”

राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड्स में संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि लाल किले की प्राचीर से उन्होंने दीवाली और छठ से पहले जीएसटी की दरों में बदलाव के जरिए “डबल धमाका” के बारे में कहा था। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के संबोधन के दौरान जीएसटी दरों में बदलाव को लेकर संकेत दिए थे।

यह भी पढ़ें – भारत-अमेरिका के बीच हो सकती है बड़ी डील, LCA Mk1A विमानों के लिए 113 GE F414 इंजनों के अनुबंध पर होगा समझौता

उन्होंने कहा “समय पर बदलाव के बिना हम अपने देश को आज के संदर्भ में उसका उचित स्थान नहीं दिला सकते। मैंने इस बार 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अगली पीढ़ी के सुधार करना बहुत जरूरी है। मैंने देशवासियों से यह वादा भी किया था कि इस दीवाली और छठ पूजा से पहले खुशियों का डबल धमाका होगा।”

उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों में देश की अर्थव्यवस्था में पंच रत्न शामिल किए गए हैं। ये पंच रत्न सरल कर प्रणाली, नागरिकों के लिए बेहतर जीवन स्तर, उपभोग और विकास को बढ़ावा, व्यापार में आसानी के माध्यम से निवेश और रोजगार सृजन को प्रोत्साहन विकसित भारत के लिए सहकारी संघवाद को मजबूत करना।

कांग्रेस पर साधा निशाना

इस दौरान PM मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जब वह सत्ता में थी और उन्होंने हर चीज पर कर लगाया। रोजमर्रा की जरूरत की चीजें, भोजन और दवाइयों पर कर लगाया।

3 सितंबर को जीएसटी परिषद द्वारा घोषित की गई नई दरों के मुताबिक, कई वस्तुओं में कर कटौती हुई है। इनमें जरूरी सामान, दवाइयां, खाद्य पदार्थ, कृषि उत्पाद, हरित ऊर्जा, छोटी कारें और बाइक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें बंगाल विधानसभा में हंगामा, आपस में भिड़े TMC-BJP विधायक; भाजपा चीफ-व्हिप को मार्शलों ने घसीटकर निकाला

इसके अलावा जीवन और स्वास्थ्य बीमा, जीवन रक्षक दवाइयों और खाद्य पदार्थों जैसे डेयरी उत्पादों और ब्रेड को पूरी तरह से कर मुक्त किया गया है। इससे मध्यम वर्ग के लोगों को बचत की उम्मीद है।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा