Philippines earthquake: मंगलवार देर रात फिलिपींस के मध्य हिस्से में आए 6.9 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) के अनुसार अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 147 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
भूकंप का केंद्र सेबू प्रांत के उत्तरी तट के पास, बोगो सिटी के नजदीक था। स्थानीय समयानुसार रात 9:50 बजे (1359 GMT) आए इस झटके से कई इमारतें गिर गईं, भूस्खलन हुआ और कई कस्बों में अंधेरा छा गया। हताहतों की संख्या और बढ़ने की आशंका है, क्योंकि बचाव कार्य अभी भी जारी है।
जानकारी के मुताबिक, सान रेमिगियो कस्बे में एक खेल केंद्र की छत गिरने से बास्केटबॉल मैच देख रहे तीन कोस्टगार्ड कर्मियों की मौत हो गई। बोगो सिटी में 13 लोग मारे गए, जिनमें चार बच्चे भी शामिल थे। कई लोग मलबे और भूस्खलन की चपेट में आ गए। मेडेलिन नगर पालिका में भी एक मौत और कई घायल होने की खबर है, साथ ही दो पुल क्षतिग्रस्त हो गए।
भूकंप के बाद 379 झटके महसूस किए गए
फिलिपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वॉल्केनोलॉजी एंड सिस्मोलॉजी (PHIVOLCS) ने बताया कि भूकंप के बाद से 379 आफ्टरशॉक्स दर्ज किए गए हैं। लगातार झटकों और अंधेरे की वजह से रातभर राहत-बचाव कार्य प्रभावित रहा। स्थानीय अधिकारी विल्सन रामोस ने कहा, “कई लोग अब भी मलबे के नीचे फंसे हो सकते हैं।”
भूकंप से कई गांवों की सड़कें टूट गईं और बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सेबू समेत नजदीकी द्वीपों में घंटों बिजली गुल रही, हालांकि आधी रात के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई। बोगो सिटी के प्रांतीय अस्पताल में घायलों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि स्टाफ पर भारी दबाव पड़ गया।
बोगो के लोगों ने बताया कि तेज झटकों से घरों और सड़कों पर दरारें पड़ गईं। दमकलकर्मी रे कैटे ने बताया, “हम बैरक में थे कि ज़मीन हिलने लगी। हम बाहर भागे लेकिन गिर पड़े। झटके इतने तेज़ थे कि हमारी फायर स्टेशन की दीवार गिर गई और कई लोग घायल हो गए।” डर के मारे सैकड़ों लोग घरों में वापस नहीं लौटे और खुले मैदान में रात बिताई। भूकंप से दानबांतायन कस्बे का एक ऐतिहासिक रोमन कैथोलिक चर्च भी ढह गया।
फिलिपींस के राष्ट्रपति फर्डिनांड मार्कोस जूनियर ने बयान जारी कर लोगों से सतर्क रहने और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि बिजली बहाल करने का काम तेजी से जारी है और अस्पतालों में अतिरिक्त स्टाफ भेजा जा रहा है।
मार्कोस ने कहा कि मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मेरी प्रार्थनाएं घायलों और सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं।
सुनामी की चेतावनी ली गई वापस
भूकंप के बाद फिलिपींस इंस्टीट्यूट ने सेबू, लेयते और बिलिरान तटीय इलाकों के लिए सुनामी चेतावनी जारी की थी और लोगों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी थी। हालांकि बाद में यह चेतावनी वापस ले ली गई क्योंकि समुद्र में किसी असामान्य लहर की गतिविधि नहीं मिली। सेबू की गवर्नर पामेला बारिकुआत्रो ने लोगों से शांति बनाए रखने, क्षतिग्रस्त इमारतों से दूर रहने और आफ्टरशॉक्स से सतर्क रहने की अपील की।
फिलिपींस प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में आता है, जहां अक्सर शक्तिशाली भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट होते रहते हैं। देश हर साल लगभग 20 तूफानों और चक्रवातों का सामना भी करता है, जिस कारण यह दुनिया के सबसे आपदा-प्रवण देशों में गिना जाता है।