HomeUncategorizedपटना में BPSC परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यर्थी को डीएम ने जड़ा...

पटना में BPSC परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यर्थी को डीएम ने जड़ा थप्पड़, पेपर लीक के दावे पर हुआ हंगामा

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा में जमकर हंगामा देखने को मिला। परीक्षा समाप्त होने के बाद पटना के कुम्हरार में बापू परीक्षा परिसर पर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों में से एक को पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया।

बीपीएससी परीक्षार्थियों के हंगामे को संभालने के लिए जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचे थे। अधिकारी छात्रों को समझा रहे थे, तभी पटना के डीएम ने आपा खोते हुए हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों में से एक छात्र को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ कांड के बाद वहां खड़े पुलिसकर्मी उस छात्र को पकड़कर अपने साथ ले गए।

गौरतलब है कि बीपीएससी परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर अभ्यर्थी हंगामा कर रहे थे। उनका आरोप था कि उन्हें प्रश्नपत्र देरी से दिया गया था। अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट लेकर बाहर आ गए। उन्होंने प्रश्न पत्र भी फाड़ दिए।

बीपीएससी द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को बिहार के 912 केंद्रों पर किया गया। राजधानी पटना में 60 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ। इस परीक्षा के लिए चार लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक हुई।

प्रश्न पत्र लीक की बात फैलने से अफरातफरी

प्रश्न पत्र लीक को लेकर छात्रों का पटना की सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला। परीक्षा के बीच दोपहर एक बजे के बाद सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र लीक होने के दावे सामने आए। इस घटना के बाद पटना के बापू सभागार में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इस मामले को लेकर पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बीपीएससी की परीक्षा थी और कुमरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र में करीब बारह हजार छात्र थे। प्रत्येक परीक्षा हॉल में 273 छात्रों के लिए योजना बनाई गई थी और प्रत्येक हॉल में एक लिफाफे में 288 प्रश्न पत्र आने चाहिए थे। हालांकि परीक्षा हॉल में भेजे गए बॉक्स में केवल 192 पेपर थे, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। एक हॉल में बॉक्स खोलने के बाद अन्य हॉल से अतिरिक्त पेपर लाने पड़े, जिससे 10 से 15 मिनट की देरी हुई।

बीपीएससी परीक्षार्थियों के हंगामे को संभालने के लिए जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचे थे। अधिकारियों की ओर से छात्रों को समझाया जा रहा था तभी इस बीच पटना के डीएम ने हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों में से एक छात्र को थप्पड़ मार दिया।

आयोग का दावा- पारदर्शिता और कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा

आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रश्नपत्र अलग-अलग राज्यों से प्रिंट कराए गए थे और परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले लॉटरी के जरिए तय किया गया था कि किस केंद्र पर कौन सा सेट भेजा जाएगा। प्रश्नपत्र लीक की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(यह कहानी आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version